Barabanki:
बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के लाही गांव में नल में उतरे करंट की चपेट में आकर सास बहू और पोती गंभीर रूप से झुलस गई। तीनो को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले की हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के लाही गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां नल में उतरे करंट की चपेट में आ जाने से सास-बहू और पोती गंभीर रूप से झुलस गई। तीनो को आनन फानन में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार लाही गांव निवासी स्व0 ताराचंद की पुत्री मोनिका (12वर्ष) घर में लगा समरसेबल पंप चलाने गई थी। मोनिका ने जैसे ही नल को छुआ वैसे ही उसमें उतरा रहे करंट की चपेट में आ गई। पुत्री की चीखे सुनकर उसको बचाने दौड़ी मां विमला (35 वर्ष) एवं विमला की सास फूल दुलारी (55 वर्ष) पत्नी स्व0 पुनवासी भी करंट की चपेट में आ गई।
गनीमत रही कि इसी दौरान पुत्र द्वारा समरसेबल का प्लग निकाल दिए जाने से तीनों महिलाओं की जान जाते-जाते बच गई। दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने तत्काल तीनों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पहुंचाया, जहां पर तीनों का उपचार चल रहा है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: ड्रग इंस्पेक्टर रज़िया बानो की बड़ी कार्रवाई, कई मेडिकल स्टोर्स का किया औचक निरीक्षण, जांच के लिए भेजे 4 दवाओं के सैंपल, एक स्टोर की बिक्री पर रोक
-
Barabanki: 77 अवैध अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर सील, DM के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई; मचा हड़कंप
-
Barabanki: एडीओ पंचायत पर भ्रष्टाचार और सरकारी भूमि हड़पने का गंभीर आरोप — डीएम से जांच की मांग, कार्रवाई न होने पर धरने और लखनऊ कूच की चेतावनी
-
Barabanki: ₹50 हजार के कर्ज पर तीन साल में चुकाया ₹1.62 लाख ब्याज — फिर भी सूदखोर ने हड़प लिए लाखों के जेवर, केस दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















