Barabanki:
बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में खेत से बथुआ बीनने गई तीन नाबालिग लड़कियां रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के रामनगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां खेत से बथुआ बीनने निकली तीन नाबालिग लड़कियां रहस्यमयी हालात में लापता हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों की सूचना पर गुमशुदगी की धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। शक़ के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की जा रही है।
खेत से बथुआ बीनने एक साथ निकली थी तीनों
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम बिछलखा निवासी रमेश ने गांव के ही विपिन मौर्य का खेत बटाई पर ले रखा है। बृहस्पतिवार की शाम करीब 4 बजे रमेश की 16 वर्षीय पुत्री संतोषी पड़ोस में रहने वाले 13 वर्षीय क्रांति पुत्री राकेश तथा 12 वर्षीय काजल पुत्री शिवकुमार के साथ बथुआ बीनने खेत गई थी। देर रात तक तीनों किशोरियों के वापस घर नहीं पहुंचने पर परिजन चिंतित हो उठे। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन तीनों का कोई सुराग नहीं लगा।

गुमशुदगी दर्ज, खोजबीन में जुटी पुलिस
परेशान परिजनों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। एक साथ तीन तीन किशोरियों के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे आनन-फानन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लापता किशोरियों की खोजबीन शुरू कर दी। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो उसमें तीनों किशोरियों खेत की तरफ जाते दिखाई दी।
क्या बोली सीओ रामनगर गरिमा पंत
शक़ के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ के साथ ही पुलिस तत्परता से साथ सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकार गरिमा पंत ने बताया कि लड़कियों के गायब होने की जानकारी मिली है। पुलिस सभी पहलुओं पर काम कर रही है। अति शीघ्र बच्चियों को बरामद कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
-
Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
-
Barabanki: सब्ज़ी में मरी छिपकली को लेकर कटा बवाल – अब उसी होटल का “प्रचार” करते दिखे इंस्पेक्टर साहब, लोगो ने सोशल मीडिया पर उठाए सवाल
-
Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा – शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।















