Barabanki:
बाराबंकी के सुबेहा इलाके में छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर दुल्हा का सिर फोड़ दिया। बचाने दौड़ी बहनो और जीजा की भी पिटाई कर दी गई। पढ़ें पूरा मामला विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले की नगर पंचायत सुबेहा के महतेली टोला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मंगलवार रात एक शादी समारोह के दौरान भांजी के मोबाइल पर गलत मैसेज भेजने का विरोध करने पर दबंगों ने लात घूंसो और लोहे की रॉड से दूल्हा और उसके घरवालों की पिटाई कर दी। जिससे दूल्हे का सिर फट गया व अन्य लोग भी चोटहिल हो गए। सीएचसी हैदरगढ़ में उपचार कराने के बाद पीड़ित ने सुबेहा पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक महतेली टोला वार्ड निवासी शनि प्रसाद पुत्र गया प्रसाद भारती ने सुबेहा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 नवम्बर 2025 को उसकी शादी हुई थी। मंगलवार को उसके घर पर चौथी विदाई कार्यक्रम चल रहा था। नातेदार व रिश्तेदार सभी लोग कार्यकम में मौजूद थे। असंद्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धौर निवासी किशन पुत्र संजीत भारती अपने तीन अन्य साथी के साथ कार्यक्रम में आया हुआ था।
भांजी से छेड़छाड़ के विरोध पर हमला
पीड़ित शनि का आरोप है कि उक्त किशन मेरी भांजी के मोबाइल पर गलत मैसेज भेज रहा था। मेरे मना करने पर किशन व उसके तीन अन्य साथियों ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लात घूंसो और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में दूल्हे शनि का सिर फट गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया। बचाने दौड़ी बहनो और जीजा की भी दबंगों ने पिटाई कर दी।

केस दर्ज, मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित शनि ने बताया कि दबंगों के उत्पात के चलते उसके कार्यक्रम में भगदड़ मच गई और तैयारियों में लगा लाखों रुपया बर्बाद हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शनि को रात में ही इलाज के लिए सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया। इलाज के बाद बुधवार की सुबह परिजनों के साथ थाने पहुंचे दूल्हा शनि ने पुलिस से मामले की शिकायत की। प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास पड़ा मिला शव, गुप्तांग कटा शरीर पर गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
-
Barabanki: सब्ज़ी में मरी छिपकली को लेकर कटा बवाल – अब उसी होटल का “प्रचार” करते दिखे इंस्पेक्टर साहब, लोगो ने सोशल मीडिया पर उठाए सवाल
-
Barabanki: ड्राइवर को झपकी आने से लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर दर्दनाक हादसा, इंजीनियर की मौत; 3 अन्य गंभीर घायल
-
Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र…Video
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।















