Barabanki: अवर अभियंता के नेतृत्व में रैली निकाल बिजली कर्मचारियों ने बिजली बिल राहत योजना का किया प्रचार प्रसार

Barabanki:

बाराबंकी जिले के 33/11 विद्युत उपकेंद्र सुबेहा के अवर अभियंता मनोज कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एकता पब्लिक स्कूल सुबेहा में एक कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाओं को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बिजली बिल राहत योजना का प्रचार प्रसार लगातार जारी है इसी क्रम में लिए शनिवार को 33/11 विद्युत उपकेंद्र सुबेहा के अवर अभियंता मनोज कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एकता पब्लिक स्कूल सुबेहा में एक कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाओं को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके बाद सुबेहा क्षेत्र कमेला चौराहे पर रैली निकाली गई।

 

रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक 

इस अवसर पर अवर अभियंता मनोज जायसवाल ने कर्मचारियों के साथ हाथ में बैनर लेकर चौराहे से लेकर गांव तक भ्रमण किया और उपभोक्ताओं को योजना के बारे में जानकारी देकर उन्हें योजना के बारे में जागरुक करने के साथ-साथ लोगों से बकाया बिल जमा करने की अपील की।

 

सरकार दें रही बड़ी राहत

अवर अभियंता मनोज कुमार जायसवाल ने बताया की जो लोग आर्थिक स्थित ठीक न होने या अन्य किसी कारणों की वजह से अभी तक अपना बकाया बिल नहीं जमा कर पाए हैं, सरकार ने उनके लिए बिजली बिल राहत योजना के तहत बड़ी सहूलियत प्रदान की है।

 

1 दिसम्बर से शुरू होगी योजना

उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर से योजना शुरू हो रही है जो की 3 महीने तक चलेगी। इस योजना के तहत मूलधन का 25 प्रतिशत और बयाज पर 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी। सबसे पहले आने वाले लोगों को सर्वाधिक लाभ मिलेगा। द्वितीय चरण व तृतीय चरण में क्रमशः कम होता रहेगा।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

 

मासिक किस्तों की भी रहेगी सुविधा 

उन्होंने बताया इसके अलावा बकाया बिल जमा करने के लिए एकमुश्त के साथ मासिक किस्त भी सुविधा प्रदान की जा रही है। ग्राहक 500 व 750 रुपए मासिक किस्त में भी बकाया जमा कर सकेंगे। यह योजना 2 किलो वाट घरेलू कनेक्शन तथा 1 किलोवाट कमर्शियल कनेक्शन धारकों के लिए है। बिजली चोरी प्रकरण में भी छूट प्रदान की जाएगी।

 

रैली में यह लोग रहे मौजूद 

अवर अभियंता ने लोगो से अपील करी कि इस सुनहरे मौके को हाथ से न जाने दें और इस योजना का लाभ उठाएं। इस मौके अवर अभियंता मनोज जायसवाल, टीजी 2 रामनरेश , टीजी 2 उत्तम, टीजी 2 आशीष कुमार एवं समस्त लाइन स्टाफ , मीटर रीडर मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!