Barabanki:
बाराबंकी जिले की कई ग्राम पंचायतो में अधूरा पड़ा आरआरसी सेंटर का निर्माण कार्य। सड़कों और खुले स्थानों पर कूड़ा कचरा फेंके जाने से ग्रामीणों में रोष। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत गांवों में कचरा प्रबंधन के लिए बनाए जा रहे RRC (रिकवरी, रिड्यूस, रियूज) सेंटर का निर्माण कार्य कई ग्राम पंचायतो में अधूरा पड़ा है। हैदरगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत रेहुरा में भी ऐसा ही हाल है, जहां छह महीने बाद भी सेंटर का निर्माण पूरा नहीं हो सका है।
सड़कों और खुले स्थानों पर फेंका जा रहा कूड़ा-कचरा
निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण सेंटर का उपयोग नहीं हो पा रहा है। गांव से निकलने वाला कूड़ा-कचरा सड़कों और खुले स्थानों पर फेंका जा रहा है, जिससे गंदगी फैल रही है और वातावरण दूषित हो रहा है।
ग्रामीणों में रोष
ग्रामीणों ने इस स्थिति पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अन्य गांवों में RRC सेंटर बन चुके हैं, लेकिन रेहुरा में अभी तक यह योजना धरातल पर नहीं उतर पाई है। इससे सरकारी योजना का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है।
क्या बोले ग्राम प्रधान प्रतिनिधि
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सनद तिवारी ने बताया कि बजट के अभाव के कारण निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। उन्हें इस कार्य के लिए कोई बजट प्राप्त नहीं हुआ है, और स्थानीय दुकानदार भी उधार पर सामग्री देने को तैयार नहीं हैं।
क्या बोले एडीओ पंचायत
वही इस संबंध में जब एडीओ पंचायत हैदरगढ़, विजय कुमार सैनी से जानकारी कि गई तो उन्होंने बताया कि लगभग दो हजार आबादी वाली 14 ग्राम पंचायतो के लिए सरकार द्वारा अभी तक धनराशि नहीं भेजी गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानों को निर्देश दिया गया है कि कार्य पूरा कराने के बाद बिल-वाउचर उपलब्ध कराएं, जिसके बाद उन्हें भुगतान कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: DPRO कार्यालय के अकाउंटेंट पर छेड़छाड़ का आरोप, महिलाकर्मी ने दर्ज कराई एफआईआर
-
Barabanki: गुप्ता कचौड़ी कार्नर की सब्ज़ी में निकली मरी छिपकली, खाने से बिगड़ी युवती की हालत, दुकान मालिक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki: एसआईआर कार्य में बीएलओ का सहयोग कर रहे पति से मारपीट, गिरफ्तार कर जेल भेजे गए आरोपी
-
Barabanki: आदेश की नाफरमानी पर चढ़ा जज साहब का पारा, अधिशासी अभियंता विद्युत का कार्यालय करा दिया सील, मचा हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















