Barabanki:
बाराबंकी जिले के घुंघटेर इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शादी समारोह से लापता हुए सीतापुर जनपद निवासी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव एक तालाब में उतराता मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की छानबीन कर रही है। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के घुंघटेर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक वैवाहिक कार्यक्रम से लापता हुए सीतापुर जनपद निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव गांव के बाहर तालाब में उतराता मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
30 नवम्बर को सीतापुर से आई थी बारात
जानकारी के मुताबिक घुंघटेर निवासी अनिल की पुत्री की बारात बीती 30 नवम्बर 2025 को सीतापुर जिले के संकरन थाना क्षेत्र के तारपारा गांव से आई थी। बारात के साथ आए अगने (60 वर्ष) पुत्र विश्वेश्वर, निवासी ग्राम तारपारा, थाना संकरन, जनपद सीतापुर शादी समारोह के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। परिजनों द्वारा उनकी खोजबीन के प्रयास किए जा रहे थे।
गांव के बाहर तालाब में उतराता मिला शव
शुक्रवार सुबह घुंघटेर गांव के बाहर तालाब में ग्रामीणों को एक व्यक्ति का शव उतराता दिखा। इसकी जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवा गया। मृतक की पहचान लापता चल रहे
अगने (60 वर्ष) पुत्र विश्वेश्वर, निवासी ग्राम तारपारा, थाना संकरन, जनपद सीतापुर के रूप में हुई।
शव को पीएम के लिए भेज छानबीन में जुटी पुलिस
शव की पहचान कराने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया और पंचनामे की कार्यवाही कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में मृत्यु के कारणों की पुष्टि के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
-
Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
-
Barabanki: सब्ज़ी में मरी छिपकली को लेकर कटा बवाल – अब उसी होटल का “प्रचार” करते दिखे इंस्पेक्टर साहब, लोगो ने सोशल मीडिया पर उठाए सवाल
-
Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा – शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।















