Barabanki:
बाराबंकी जिले के बदोसराय थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मरौचा के बिबियापुर गांव में एक 14 वर्षीय किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए लिए भेज दिया है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के बदोसराय थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मरौचा के बिबियापुर गांव में गुरुवार की रात एक हृदय-विदारक घटना सामने आई। गांव के ही रहने वाले गुड्डु रावत के 14 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर तालाब में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी और शोक की लहर दौड़ गई।
गुरुवार दोपहर बकरी चराने घर से निकला था किशोर
परिजनों के मुताबिक मनोज रोज की तरह गुरुवार दोपहर अपने मवेशी चराने के लिए गांव के बाहर गया था, लेकिन शाम तक जब वो वापस घर नहीं लौटा तो अनहोनी की आशंका से परिजन चिंतित हो उठे। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो देर रात गांव के बाहर स्थित तालाब में मनोज का शव उतराता मिला। बेटे का शव देख जहां परिजनो में कोहराम मच गया वही उनका करुण विलाप सुनकर पूरे गांव में भी मातम छा गया।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
बदोसराय प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि घटना की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस फिलहाल हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – आफताब अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: रेलवे ट्रैक पर ट्रेलर गिरने का मामला — RPF थाने में ट्रेलर चालक के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज, 24 घंटे बाद भी नहीं हो सकी क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत
-
Barabanki: गुप्ता कचौड़ी कार्नर की सब्ज़ी में निकली मरी छिपकली, खाने से बिगड़ी युवती की हालत, दुकान मालिक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki: एसआईआर कार्य में बीएलओ का सहयोग कर रहे पति से मारपीट, गिरफ्तार कर जेल भेजे गए आरोपी
-
Barabanki: आदेश की नाफरमानी पर चढ़ा जज साहब का पारा, अधिशासी अभियंता विद्युत का कार्यालय करा दिया सील, मचा हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















