Barabanki:
बाराबंकी के सुबेहा क्षेत्र में स्कूल जा रहे 8 वर्षीय छात्र को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी। गंभीर हालत में बच्चे को लोहिया अस्पताल से केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा उपायों की मांग की।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के सुबेहा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके को दहला दिया। साइकिल से स्कूल जा रहे 8 वर्षीय छात्र को एक तेज़ रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। अचेत अवस्था में सड़क पर पड़े बच्चे को स्थानीय लोगों ने तत्काल सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया। वहां से हालत नाजुक होने पर बच्चे को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।
घटना का विवरण
सुबेहा थाना क्षेत्र के पूरे बरजोर मजरे सड़वा गांव निवासी राम लखन गौतम का 8 वर्षीय पुत्र शिवा कक्षा 3 में चंद्रचूड़ सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ता है। शनिवार की सुबह वह रोज़ाना की तरह साइकिल से स्कूल जा रहा था। विद्यालय के पास पहुंचते ही सड़क पार करने के दौरान हैदरगढ़ से सुबेहा की ओर आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
लोगों ने दिखाई तत्परता
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बच्चे को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) हैदरगढ़ पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए लोहिया अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया। स्वजनों के अनुसार, लोहिया अस्पताल में होश न आने पर डॉक्टरों ने बच्चे को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर भेज दिया है, जहां उसका उपचार जारी है।
स्थानीय लोगों की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि विद्यालय के पास स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: राजनीतिक संरक्षण के चलते जानलेवा हमले और डकैती के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस — दहशत में पीड़ित परिवार, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई थी FIR
-
Barabanki: शादी की तैयारी के दौरान बड़ा हादसा, 11 हजार वोल्ट लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसा युवक, हालत गंभीर
-
Barabanki: निकाह के छह महीने बाद ही भरी पंचायत में तीन तलाक देकर सऊदी भागा पति — ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
-
Barabanki: थाना प्रभारी पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों से सांठगांठ और पीड़िता को धमकाने का आरोप, एसपी ने दर्ज कराई थी FIR
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















