
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जनपद में अपराध का ग्राफ एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है। दुकान बंद कर अपने घर वापस जा रहे एक बीज भंडार विक्रेता पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
यह सनसनीखेज वारदात मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम निजामपुर निवासी चंद्रशेखर रावत उर्फ कन्हैया (पुत्र श्री पाल) के साथ हुई। कन्हैया कस्बा त्रिलोकपुर में अपनी बीज भंडार की दुकान चलाते हैं। मंगलवार देर शाम कन्हैया अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।
निजामपुर चुरुलिया मोड़ पर खूनी घात:
जब कन्हैया निजामपुर चुरुलिया मोड़ पर अवस्थी के खेत के पास पहुंचे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। चाकू के वार सीधे सीने पर लगे, जिससे कन्हैया लहूलुहान होकर बेहोश हो गए और सड़क पर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने कन्हैया को खून से लथपथ और बेहोश पाया। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी बड़ागांव ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस की जांच जारी, अभी तक तहरीर नहीं:
इस संबंध में चौकी इंचार्ज विजय गुप्ता का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों ने हमला किया है और परिजन चाकू से हमले की बात कह रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस अपने स्तर से घटना की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस को जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा करने की चुनौती है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Lucknow: ‘विश’ या ‘विष’? अखिलेश यादव के जन्मदिन पर भाजपा नेता के ‘विवादित’ पोस्टर से सियासी मर्यादा तार-तार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
514
















