
बाराबंकी, यूपी।
बाराबंकी के थाना रामनगर क्षेत्र के ग्राम लोधपुरवा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहाँ स्कूटी और कार की आमने-सामने की टक्कर में 21 वर्षीय रूपा पत्नी आकाश, पुत्री राजपाल यादव, निवासी रानीपुरवा मजरे मुड़िया डीह, थाना बदोसरांय, गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। उन्हें इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा शुक्रवार को रामनगर से बदोसरांय मार्ग पर ग्राम लोधपुरवा के पास हुआ। रूपा अपनी स्कूटी से आ रही थीं, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक कार (नंबर यूपी 32 पीएन 4598) ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रूपा गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसकी मदद से घायल रूपा को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले जाया गया। अस्पताल की इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। वही दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
रिपोर्ट – आफताब अहमद
यह भी पढ़ें : Lucknow: प्रेम कहानी का दुखद अंत! प्रेमी की हत्या से आहत प्रेमिका ने दी जान; तीन दिन पहले हुई थी संजय की निर्मम हत्या
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
918
















