Barabanki: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार बुज़ुर्ग को रौंदा, मौके पर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Barabanki:

बाराबंकी के सफदरगंज क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की टक्कर से 60 वर्षीय हुसैनी की मौके पर मौत। हादसा पेट्रोल पंप जाते समय हुआ, पुलिस ने कार जब्त कर जांच शुरू की।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के सफदरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वृद्ध अपनी बाइक से पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहे थे। तेज रफ्तार कार की जोरदार टक्कर से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम का माहौल छा गया।

घटना ग्राम बनौक के निकट रामपुर सहादतगंज चौडगरा मंदिर के पास की बताई जा रही है। मृतक की पहचान हुसैनी (60 वर्ष) पुत्र कन्हई, निवासी बनौक के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, हुसैनी मंगलवार की दोपहर सहादतगंज स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए बाइक से निकले थे। रास्ते में पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

Barabanki: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार बुज़ुर्ग को रौंदा, मौके पर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

टक्कर इतनी भीषण थी कि हुसैनी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजवीर सिंह यादव और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।

 

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना मिलने पर सफदरगंज थानाध्यक्ष अमर चौरसिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि “शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना में शामिल कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।”

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

वहीं, इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड कंट्रोल के उपाय करने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।


रिपोर्ट – नूर मोहम्मद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!