Barabanki:
बाराबंकी के सफदरगंज क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की टक्कर से 60 वर्षीय हुसैनी की मौके पर मौत। हादसा पेट्रोल पंप जाते समय हुआ, पुलिस ने कार जब्त कर जांच शुरू की।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के सफदरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वृद्ध अपनी बाइक से पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहे थे। तेज रफ्तार कार की जोरदार टक्कर से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम का माहौल छा गया।
घटना ग्राम बनौक के निकट रामपुर सहादतगंज चौडगरा मंदिर के पास की बताई जा रही है। मृतक की पहचान हुसैनी (60 वर्ष) पुत्र कन्हई, निवासी बनौक के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, हुसैनी मंगलवार की दोपहर सहादतगंज स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए बाइक से निकले थे। रास्ते में पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि हुसैनी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजवीर सिंह यादव और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलने पर सफदरगंज थानाध्यक्ष अमर चौरसिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि “शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना में शामिल कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।”
वहीं, इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड कंट्रोल के उपाय करने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: कल्पना साड़ी सेंटर के मालिक नीरज जैन ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, हुई मौत, मौके से 3 पन्ने का सुसाइड नोट बरामद
-
IT प्रोफेशनल की संदिग्ध मौत: इंस्टाग्राम पर पोस्ट सुसाइड नोट में RSS-BJP से जुड़े ‘NM’ नाम के व्यक्ति समेत कई अन्य पर यौन शोषण का आरोप
-
Barabanki: पुलिस की मौजूदगी में युवक ने उड़ाई ‘कानून’ की धज्जियां, कार्रवाई के बदले तमाशा देखते रहे कानून के रखवाले — क्या कानून सिर्फ आम जनता के लिए है?
-
Barabanki: आधी रात को रॉयल अवध ढाबा बना अखाड़ा, प्रेमी ने मिलने के बहाने बुलाया, फिर परिजनों के साथ मिलकर बेरहमी से कर दी प्रेमिका की पिटाई, CCTV में कैद हुई वारदात
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















