Barabanki: रेलवे ट्रैक पर ट्रेलर गिरने का मामला — RPF थाने में ट्रेलर चालक के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज, 24 घंटे बाद भी नहीं हो सकी क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत

Barabanki:

बाराबंकी जिले के रामनगर इलाके में बुढ़वल रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेलर गिरने के मामले में आरपीएफ थाने में ट्रेलर चालक के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है। वही 24 घंटे बाद भी क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक की मरम्मत नहीं हो सकी है। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बुधवार देर रात गोरखपुर-लखनऊ रेल पथ के मध्य स्थित बुढ़वल रेलवे जंक्शन के पास बने रेलवे ओवर ब्रिज की रेलिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक पर गिरे ट्रेलर को गुरुवार को ट्रैक से हटाकर रेलवे लाइन के किनारे कर दिया गया। लेकिन घटना के करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक की मरम्मत नहीं हो सकी। जिससे दो दर्जन से अधिक माल व सवारी ट्रेनें प्रभावित हुई है।

 

ट्रैक पर डंपर गिरने से मची अफरा-तफरी

आपको बताते चले कि बुधवार की रात्रि ट्रैक पर प्लाई बोर्ड से लदा ट्रेलर गिरने की घटना से अफरा-तफरी मच गई थी। ट्रेलर की चपेट में आकर रेलवे की हाइटेंशन विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से गरीब रथ एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेन प्रभावित हुई थी। हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी, रेलवे सुरक्षा बल, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह पुलिस क्षेत्राधिकार गरिमा पंत, रामनगर कोतवाल अनिल कुमार पांडेय सहित चार थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया।

रेलवे के डीआरएम, एडीआरएम, चीफ सेक्रेटरी ऑफिसर, डीसीएम, एससीएम, डीसीआई गोमती नगर सहित आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया।

 

ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर हुआ घायल ट्रेलर चालक

Barabanki: टला बड़ा हादसा - पुल की रेलिंग तोड़ रेलवे ट्रैक पर गिरा अनियंत्रित डंपर, 2 घंटे तक फंसी रही दर्जनों ट्रेन

करीब 2 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पुलिस ने गैस कटर से ट्रेलर का केबिन काटकर अंदर फंसे चालक पंकज कुमार को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर उसे पहले जिला अस्पताल फिर वहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहाँ उसका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

 

10 ट्रेनों का रूट डायवर्ट 

Barabanki: रेलवे ट्रैक पर ट्रेलर गिरने का मामला -- RPF थाने में ट्रेलर चालक के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज, 24 घंटे बाद भी नहीं हो सकी क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत

इसके बाद क्षतिग्रस्त ट्रेलर को रेलवे ट्रैक से हटवा कर विद्युत तार के मरम्मतीकरण का कार्य शुरू किया गया था। इस दौरान 5 घंटे से अधिक समय तक रेलवे यातायात बाधित रहा जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक ट्रेने बिलम्ब से अपने गंतव्य तक पहुंच सकी तथा 10 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया।

 

हादसे के बाद टूटी रेलवे प्रशासन की कुंभकर्णी नींद

Barabanki: रेलवे ट्रैक पर ट्रेलर गिरने का मामला -- RPF थाने में ट्रेलर चालक के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज, 24 घंटे बाद भी नहीं हो सकी क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत

गौरतलब यह रहा कि इस हादसे के बाद रेलवे के अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद टूटी और उन्हें नवनिर्मित ओवरब्रिज पर डिवाइडर बनाने की याद आई। जिसके बाद बृहस्पतिवार को डिवाइडर बनाने के साथ ही कर्मचारियों द्वारा क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया।

 

लापरवाही के चलते हुआ हादसा

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते रामनगर-फ़तेहपुर मार्ग पर स्थित नवनिर्मित ओवरब्रिज पर डिवाइडर, संकेतक व प्रकाश आदि की व्यवस्था कर दी गई होती तो यह हादसा टल सकता था। लोगो ने बताया कि गनीमत यह रहा कि प्लाई बोर्ड से लदा ट्रेलर ओवरब्रिज के नीचे से गुजर रही गरीब रथ एक्सप्रेस के ऊपर नही गिरा तथा सामने से कोई ट्रेन नहीं आ रही थी। अन्यथा हादसे की भयावहता कुछ और ही होती।

 

ट्रेलर चालक के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज 

बुढ़वल रेलवे जंक्शन के आरपीएफ थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि घटना को लेकर ट्रेलर चालक पंकज कुमार के विरुद्ध रेलवे एक्ट 153 के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है।

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

और पढ़ें

error: Content is protected !!