Barabanki: सवारी बनकर टैक्सी के बैठे बदमाश, ड्राइवर को नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर लूटी कार, नगदी व मोबाइल, कोतवाली पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR, पीड़ित ने SP से लगाई गुहार


बाराबंकी-यूपी।
गोण्डा जनपद के शहर कोतवाली इलाके के साहबगंज, बड़ागांव निवासी गौरी मो. इकबाल (पुत्र नबी बक्श) ने बाराबंकी पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर चौंकाने वाली घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उनकी कमर्शियल आर्टिका कार (VXI वाहन सं. UP 32 YN 1284) के ड्राइवर को नशीला पदार्थ पिलाकर कार, मोबाइल और ₹5000 नकद लूट लिए गए। पीड़ित का आरोप है कि नगर कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद उन्हें एसपी से न्याय की गुहार लगानी पड़ी।
मो. इकबाल ने बताया कि उनकी आर्टिका कार बुकिंग पर चलती है। दिनांक 15 जून 2025 को उनके ड्राइवर रकीब (पुत्र स्वर्गीय हाफिज, निवासी 346 पटेल नगर, थाना कोतवाली नगर, गोण्डा) ने कमता चौराहा, अवध बस स्टैंड, लखनऊ से गोण्डा के लिए दो अज्ञात व्यक्तियों की बुकिंग ली। उन व्यक्तियों ने बताया कि रास्ते में इंदिरा नहर के पास उनका एक और साथी है, जिसे साथ लेना है। ड्राइवर रकीब ने उस तीसरे व्यक्ति को श्रीराम स्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल अनौरा कला के पास से गाड़ी में बैठा लिया।
नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया बेहोश, फिर लूटी कार
इकबाल के अनुसार, तीनों अज्ञात व्यक्तियों ने रास्ते में असेनी मोड़ के पास, रात करीब 11:15 बजे, राहुल टी स्टॉल से कोल्ड ड्रिंक व अन्य सामान खरीदा। सामान खरीदने के बाद वे लोग फिर से गाड़ी में बैठ गए। इसके बाद, आलापुर मोड़ के पास उन्होंने गाड़ी रुकवाई और ड्राइवर रकीब को कोल्ड ड्रिंक दी। रकीब का आरोप है कि उस कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला हुआ था, जिसे पीने के बाद वह गाड़ी में ही बेहोश हो गया। इसके बाद उसे घटना की कोई जानकारी याद नहीं है।
दिनांक 16 जून 2025 की सुबह करीब 4 बजे, ड्राइवर रकीब को जब होश आया तो उसने मो. इकबाल को फोन कर इस घटना की जानकारी दी। रकीब ने बताया कि अज्ञात लोग उसकी गाड़ी (कार), मोबाइल और ₹5000 नकद लूटकर फरार हो गए हैं।
नगर कोतवाली पर कार्रवाई न करने का आरोप, SP से लगाई गुहार
घटना की जानकारी मिलने पर मो. इकबाल तुरंत ड्राइवर रकीब को जिला अस्पताल बाराबंकी ले गए, जहाँ उसका इलाज करवाया गया। जब रकीब पूरी तरह होश में आया, तो उसने पूरी घटना की सही जानकारी दी। मो. इकबाल का आरोप है कि उन्होंने उसी दिन शाम 4 बजे नगर कोतवाली बाराबंकी में इस घटना की सूचना दी और लिखित तहरीर भी दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के बजाय उन्हें इधर-उधर भटकाती रही और अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
पुलिस की कथित निष्क्रियता से मजबूर होकर, मो. इकबाल ने अब बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय को शिकायती पत्र देकर इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। अब देखने वाली बात होगी कि उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद इस मामले में कितनी जल्दी और कितनी गंभीरता से कार्रवाई की जाती है?
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘रंगीले प्रधान’ की शर्मनाक करतूत, महिला केयरटेकर से मानदेय के बदले ‘शारीरिक संबंध’ की मांग; पीड़िता ने डीएम से मांगा इंसाफ

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

यह भी पढ़ें : करैत सांप के साथ मजाक पड़ा भारी, जीभ पर काटने से शख्स ICU में; दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो वायरल

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!