बाराबंकी-यूपी।
प्रमुख सचिव पंचायती राज अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को बाराबंकी के मसौली स्थित ग्राम पंचायत सफदरगंज का दौरा किया और वहां कराए गए विकास कार्यों का गहन निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गुरुवार को ग्राम पंचायत सफदरगंज पहुंचे प्रमुख सचिव अनिल कुमार सिंह के साथ अयोध्या मंडल के डीडी अरविंद कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने पंचायत भवन, आर.आर.सी. (रिकवरी, रिसाइकलिंग और कंपोस्टिंग) / सेग्रीगेशन शेड और अंत्येष्टि स्थल का जायजा लिया।
पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान, प्रमुख सचिव ने पंचायत सहायक सुलोचना वर्मा से भुगतान संबंधी जानकारी ली और यह भी पूछा कि वह कार्यों का रखरखाव कैसे करती हैं। उन्होंने पंचायत भवन द्वारा आम जनता को प्रदान की जा रही मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। आर.आर.सी. सेंटर में उन्होंने नाडेप (जैविक खाद बनाने की विधि), कूड़े के प्रबंधन में कचरे के पृथक्करण की प्रक्रिया और कूड़े के निस्तारण के तरीकों के बारे में जानकारी ली, जो ग्राम सचिव द्वारा प्रदान की गई। इसके उपरांत, उन्होंने अंत्येष्टि स्थल का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर डीडी पंचायत अयोध्या मंडल अरविंद कुमार, डीपीआरओ नीतेश भोंडेले, खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव, एडीपीआरओ राम आसरे, बीडीओ, डीसी एसबीएम, एडीओ पंचायत जानकी राम, ग्राम प्रधान रामलली, सचिव कमलेश कुमार, सीई प्रदीप कुमार और अन्य अधिकारीगण तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
286
















