Barabanki:
बाराबंकी में गौ तस्करों पर पुलिस की मेहरबानी! गौ तस्करी का विरोध करने वाले ग्रामीण पर ही मुकदमा, योगी सरकार की नीति पर उठे सवाल।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गौ माता के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है। वे धार्मिक आयोजनों और पर्वों पर गौ पूजा करते हैं, उन्हें “गौ माता” कहकर संबोधित करते हैं और उनके संरक्षण के लिए कई बार सख्त निर्देश जारी कर चुके हैं। लेकिन राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं। यहां दरियाबाद कोतवाली की पुलिस पर गौ तस्करों के प्रति नरमी और विरोध करने वालों पर कार्रवाई के आरोप लग रहे हैं।
गौ तस्करों को बचाने का आरोप, शिकायतकर्ता पर उल्टा मुकदमा
ग्राम मियांगंज निवासी ओमकार पुत्र वशीलाल ने सीओ रामसनेही घाट को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उनके ही गांव के रहने वाले श्रीपत, अमलपति, पिन्टू उर्फ योगेन्द्र, रामू, ललित कुमार, अमरपाल और अवधेश कुमार जैसे दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग बीते कई वर्षों से अवैध रूप से छुट्टा गौवंश की तस्करी का कारोबार चला रहे हैं।
ओमकार के अनुसार ये लोग इलाके में घूमने वाले गौवंशीय पशुओं को पकड़कर घर में बंद रखते हैं और बाद में वाहनों में लादकर कटने के लिए भेज देते हैं।
उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 7 बजे जब उन्होंने इन लोगों को एक वाहन गाय को लादते देख विरोध किया, तो गौ तस्करों ने उन पर हमला कर दिया।
मारपीट, लूट और जानलेवा हमला – फिर भी पुलिस की एकतरफा कार्रवाई
ओमकार ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें जमकर पीटा, उनके करीब ₹50,000 नकद भी छीन लिए, और जान से मारने का प्रयास किया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और 112 पुलिस को सूचना दी।
मगर, पीड़ित का कहना है कि थाने पहुंचने पर दरियाबाद पुलिस ने गौ तस्करों की तहरीर पर उल्टा उसके और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ ही फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया, जबकि गौ तस्करी और हमले की सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है।

पहले भी पुलिस पर हमला कर चुके हैं आरोपी
ओमकार का आरोप है कि जिन लोगों ने हमला किया, वे आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और वर्ष 2023 में पुलिस टीम पर हमला, वर्दी फाड़ने और सरकारी वाहन तोड़ने के मामले के भी नामजद आरोपी हैं।
फिर भी, स्थानीय सत्ताधारी नेता के संरक्षण के चलते आज तक उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
सीसीटीवी फुटेज सौंपकर न्याय की मांग
गौ तस्करों की बढ़ती गतिविधियों और पुलिस की कथित मेहरबानी से परेशान पीड़ित ओमकार ने अब क्षेत्राधिकारी रामसनेही घाट सहित उच्च अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
उन्होंने मांग की है कि गौ तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो और पुलिस की भूमिका की निष्पक्ष जांच की जाए।
जनता में बढ़ा रोष, प्रशासन पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर गौ तस्करों को पुलिस व राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गौ संरक्षण नीति पर सवाल उठेंगे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
देखे स्पेशल रिपोर्ट – देवा मेला में श्रद्धालुओं की जेब पर प्रशासनिक डाका
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा ऐतिहासिक देवा मेला; जायरीनों से खुलेआम हो रही अवैध वसूली — प्रशासन की मौन सहमति?
-
Barabanki: सुसाइड से पहले कल्पना साड़ी सेंटर के मालिक और सूदखोर बाप-बेटे की बातचीत का रौंगटे खड़े करने वाला ऑडियो आया सामने, 7 लोगों पर FIR दर्ज… Audio
-
Barabanki: पुलिस की मौजूदगी में युवक ने उड़ाई ‘कानून’ की धज्जियां, कार्रवाई के बदले तमाशा देखते रहे कानून के रखवाले — क्या कानून सिर्फ आम जनता के लिए है?
-
Barabanki: ‘बाप की बपौती’ समझकर सरकारी ज़मीने बेच रहा भू माफिया बाबा पठान, ध्वस्तीकरण आदेश को मुंह चिढ़ा रही ‘अवैध’ हीरो एजेंसी – दबंगों और रसूखदारों के सामने घुटनों पर पुलिस-प्रशासन ?
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















