
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पवन कुमार (32 वर्ष), पुत्र झब्बू लाल, की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ धान की रोपाई कर रहे 10 अन्य मज़दूर घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, पवन अपने बड़े भाई राजकुमार सहित कुल 11 लोगों के साथ खेत में धान की रोपाई का काम कर रहे थे। अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में सभी आ गए।
इस हादसे में घायल हुए लोगों में अमन, महेश, राजेंद्र, कल्लू, अरविंद, भूरे, रंजीत और अन्य शामिल हैं। घायलों में से अमन का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में चल रहा है, जबकि बाकी घायलों को निजी चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने पवन कुमार को अस्पताल पहुँचने से पहले ही मृत घोषित कर दिया था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें तत्काल मौके पर पहुँचीं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
रिपोर्ट – हरीश कुमार
यह भी पढ़ें : Barabanki: विदेश में नौकरी का लालच, लाखों की ‘महाठगी’! दर्जनों युवाओं के सपने चकनाचूर, ट्रैवल एजेंसी संचालक दफ्तर बंद कर फरार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
649
















