Barabanki: खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रों ने कबड्डी, दौड़, लंबी कूद और खो-खो में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Barabanki:

बाराबंकी के हैदरगढ़ क्षेत्र में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुबेहा और जारमऊ में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। छात्रों ने कबड्डी, दौड़, लंबी कूद और खो-खो जैसी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

Barabanki

स्थान: बाराबंकी, उत्तर प्रदेश
संवाददाता: मंसूफ अहमद 

 

हैदरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुबेहा में बुधवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने कबड्डी, दौड़, लंबी कूद और खो-खो जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। आयोजन की कमान खेलकूद प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में तथा खेल अनुदेशक मोहम्मद इसराइल, अवधेश पाठक और श्रीमती मलिका यादव की देखरेख में संभाली गई।

 

प्राथमिक स्तर के विजेता छात्र-छात्राएं:
  • बालक वर्ग (कबड्डी): सुबेहा फर्स्ट ने पहला स्थान प्राप्त किया।
  • बालक वर्ग (दौड़): अमन प्रथम, सौरभ द्वितीय, विकास तृतीय रहे।
  • बालिका वर्ग (दौड़): हिमांशी प्रथम, आफरीन द्वितीय और नित्या तृतीय स्थान पर रहीं।
  • लंबी कूद (बालिका): सुश्री ने प्रथम और हिमांशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

 

 

उच्च प्राथमिक स्तर के विजेता छात्र-छात्राएं:
  • कबड्डी (बालक व बालिका): शरीफाबाद विद्यालय ने दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • दौड़ (बालक वर्ग): शिवाकांत प्रथम, अमरेश कुमार द्वितीय और आकाश गुप्ता तृतीय रहे।
  • दौड़ (बालिका वर्ग): मनीषा प्रथम, अंशिका द्वितीय और राजरानी तृतीय स्थान पर रहीं।
  • लंबी कूद (बालिका वर्ग): अंशिका प्रथम और रुचि द्वितीय स्थान पर रहीं।
  • लंबी कूद (बालक वर्ग): अमरेश प्रथम और आकाश द्वितीय स्थान पर रहे।
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

 

 

अतिथियों की उपस्थिति और आयोजन का माहौल:

प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय परिसर में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला।

इस अवसर पर आनंद मिश्रा (नोडल न्याय पंचायत सुबेहा), अभय प्रताप सिंह, विपिन सिंह, रामसागर, अमरेंद्र शर्मा, बृजेंद्र मिश्रा, प्रदीप श्रीवास्तव, सरवर, आदित्य बंसल, धर्मेंद्र वर्मा, हरिनाम, रश्मि, और अमर पाल सहित कई शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

Barabanki: खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने कबड्डी, दौड़, लंबी कूद और खो-खो जैसी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

सराय गोपी न्याय पंचायत में भी हुआ खेल आयोजन:

इसी क्रम में न्याय पंचायत सराय गोपी के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय जारमऊ में भी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें टिकरहुवा, बलीपुर, शुकुलपुर, मगौवा, चिरैया, जलालपुर और सराय गोपी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने दौड़, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद और ऊंची कूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

इस मौके पर पर्यवेक्षक राजेंद्र किशोर पांडे, खेल अनुदेशक सावना मिश्रा और दिलीप कुमार, नोडल जितेंद्र वर्मा, राधेश्याम और विनोद सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

निष्कर्ष:

इन न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान किया है।
ऐसे आयोजन न केवल बच्चों के शारीरिक विकास में सहायक हैं, बल्कि उनमें प्रतिस्पर्धा और टीम भावना भी विकसित करते हैं।


 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!