Barabanki News
बाराबंकी के फतेहपुर तहसील क्षेत्र में दो किसानों द्वारा KCC लोन न चुकाने पर SDM फतेहपुर के निर्देश पर बैंक और राजस्व विभाग ने कार्रवाई की। लाल झंडी और नोटिस लगाकर दोनों किसानों की गिरवी जमीन कुर्क की गई। बकायेदार किसानों में दहशत, खेती और कर्ज को लेकर गंभीर सवाल।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के फतेहपुर तहसील क्षेत्र में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन न चुकाने पर दो किसानों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद जब किसानों ने बकाया रकम नहीं चुकाई, तो बैंक और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने उनकी जमीन पर लाल झंडी व नोटिस लगाकर कुर्की की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य बकायेदार किसानों में भी हड़कंप मच गया है।
KCC लोन लिया, लेकिन नहीं किया भुगतान
मिली जानकारी के अनुसार, फतेहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मदनपुर टोला निवासी गया प्रसाद पुत्र राम औतार और ज्वाला प्रसाद पुत्र संत बख्श सिंह ने अपनी खेती-बाड़ी की जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्यावर्त ग्रामीण बैंक फतेहपुर शाखा से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन लिया था।
- गया प्रसाद ने दिनांक 22.08.2024 को अपनी कृषि भूमि गिरवी रखकर ₹2.46 लाख का लोन लिया था।
- ज्वाला प्रसाद ने दिनांक 28.02.2013 को अपनी कृषि भूमि गिरवी रखकर ₹1.71 लाख का KCC लोन लिया था।
लेकिन दोनों ही किसानों ने समय पर लोन की किस्तें जमा नहीं कीं।
बकाया रकम में हुई बढ़ोतरी
किसानों द्वारा भुगतान न करने के कारण दोनों पर लोन की रकम ब्याज समेत काफी बढ़ गई।
- गया प्रसाद पर बकाया राशि ₹2,72,964 + ब्याज दिनांक 22.09.2014 से अब तक।
- ज्वाला प्रसाद पर बकाया राशि ₹2,60,406 + ब्याज दिनांक 28.02.2013 से अब तक।
बैंक और तहसील प्रशासन की ओर से बार-बार नोटिस भेजे गए, लेकिन दोनों किसानों ने बकाया रकम का निपटान नहीं किया।
SDM के निर्देश पर हुई कार्रवाई
बकाया वसूली में लापरवाही देखते हुए SDM फतेहपुर के निर्देश पर आज दिनांक 28 अगस्त 2025 को बैंक और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान मौजूद अधिकारी और कर्मचारी:
- लेखपाल विजय कुमार
- अमीन राजवंद मिश्र व सतीश सिंह
- अनुसेवक संतोष और परशुराम
- आर्यावर्त ग्रामीण बैंक फतेहपुर शाखा प्रबंधक देवेन्द्र द्विवेदी
टीम ने दोनों किसानों की बैंक में गिरवी रखी गई कृषि भूमि पर लाल झंडी और नोटिस चस्पा कर कुर्की की प्रक्रिया पूरी की।
इलाके में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई से क्षेत्र के किसानों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि नोटिस मिलने के बाद भी किसान लोन की रकम जमा नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उन्हें अपनी जमीन खोने का डर सताने लगा है। वहीं, बैंक और तहसील प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई केवल उन्हीं किसानों पर की जाएगी जो बार-बार नोटिस मिलने के बावजूद लोन का भुगतान नहीं कर रहे हैं।
किसानों की मुश्किलें और सवाल
विशेषज्ञों का मानना है कि किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या खेती की बढ़ती लागत और उत्पादन का उचित मूल्य न मिलना है। ऐसे में कई बार किसान लोन चुका पाने की स्थिति में नहीं रह पाते। इस बीच बैंक और प्रशासन की कठोर वसूली कार्यवाही से किसानों की मुश्किलें और बढ़ जाती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को किसानों के लिए ऐसे ठोस कदम उठाने चाहिए, जिससे वे कर्ज से उबरकर आत्मनिर्भर बन सकें और खेती जारी रख सकें।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
बाराबंकी: ई-रिक्शा में युवती से छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास, चलते रिक्शा से कूदकर बचाई जान – तीन आरोपी गिरफ्तार
-
बाराबंकी: दो दिन में दो जिगरी दोस्तों ने रहस्यमय ढंग से की आत्महत्या, गांव में मचा हड़कंप; मामले की जांच में जुटी पुलिस
-
बाराबंकी: टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने सपा नेता को जमकर पीटा, महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ में फंसाने की दी धमकी; चार के खिलाफ FIR दर्ज
-
बाराबंकी: विदेश में नौकरी के नाम पर कबूतरबाज एजेंट ने ठग लिए लाखों रुपए, पीड़ित युवक ने पुलिस से की न्याय की मांग
-
बाराबंकी: स्कूल प्रिंसिपल पर छात्र को बंधक बनाकर पिटाई का आरोप, ऑडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















