Barabanki News: रेलवे ओवरब्रिज पर फिर चाइनीज मांझे का शिकार हुआ बाइक सवार, नाक और उंगली बुरी तरह कटी

Barabanki News

बाराबंकी में देवा रोड रेलवे ओवरब्रिज पर चाइनीज मांझे से बाइक सवार घायल, नाक और उंगली कटी। प्रतिबंध के बावजूद दुकानों पर बिक रहा खतरनाक मांझा।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

शहर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे (Chinese Manjha) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रही घटनाओं के बावजूद जिम्मेदार विभाग कुंभकर्णी नींद सोए हुए हैं। ताज़ा मामला शुक्रवार शाम देवा रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज का है, जहां एक बाइक सवार युवक चाइनीज मांझे का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे में युवक की नाक और उंगली कटी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर की ओर से आ रहा एक बाइक सवार युवक जैसे ही छोटी लाइन फ्लाईओवर पर पहुंचा, तभी हवा में लटकता चाइनीज मांझा उसके चेहरे से टकरा गया। मांझे की धार इतनी तेज थी कि युवक की नाक और हाथ की उंगली गहराई से कट गई। हादसे के तुरंत बाद एक ई-रिक्शा चालक ने मानवता दिखाते हुए घायल को नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।

चश्मदीद का बयान – “जानलेवा हो सकता था हादसा”

घटना के प्रत्यक्षदर्शी राम सरन ने बताया कि घायल युवक सड़क पर गिरा पड़ा था और मांझा उसके चेहरे में बुरी तरह फंसा हुआ था। उन्होंने कहा,

“गनीमत रही कि मांझा आंख या गले में नहीं फंसा, वरना यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।”

घायल युवक की पहचान

घायल युवक की पहचान सुधीर गुप्ता निवासी रसौली, थाना सफदरगंज के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल से घर लौट रहा था। सुधीर ने बताया कि जैसे ही वह रेलवे ओवरब्रिज पर चढ़ा, अचानक मांझा उसके चेहरे से टकराया। इससे उसकी नाक कट गई और वह बाइक से गिर पड़ा।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
चाइनीज मांझे से घायल युवक

प्रशासनिक लापरवाही उजागर

गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इसी ओवरब्रिज पर कई लोग चाइनीज मांझे से घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद यह खतरनाक मांझा बाराबंकी की गलियों और दुकानों में खुलेआम बिक रहा है। इससे प्रशासनिक लापरवाही साफ तौर पर उजागर होती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने यदि जल्द कार्रवाई नहीं की तो कोई भी बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है।

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / विशाल 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!