Barabanki News
बाराबंकी में मौसम बदलने से मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी। बेलहरा और छेदा स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित, 200 से अधिक मरीजों की जांच। जानें पूरी खबर।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले में मौसम में लगातार आ रहे बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर साफ दिखाई दे रहा है। प्राथमिक अस्पतालों से लेकर जिला अस्पताल तक मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। खासकर बुखार, सर्दी-जुकाम और पेट से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।
इसी कड़ी में बेलहरा और छेदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने हिस्सा लिया। मेले में लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड वितरित किए गए। वहीं, डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसी संक्रामक बीमारियों की जांच के लिए मरीजों के रक्त नमूने लिए गए। इसके साथ ही टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग भी की गई।
बेलहरा स्वास्थ्य केंद्र में 200 मरीजों का इलाज
बेलहरा नगर पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दोपहर 3 बजे तक लगभग 200 मरीजों का इलाज किया गया।
डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि बदलते मौसम में खासकर त्वचा संबंधी समस्याएं, बुखार और खांसी-जुकाम की शिकायतें ज्यादा आ रही हैं। बच्चे और बुजुर्ग खुले में सोने के कारण बीमारियों की चपेट में तेजी से आ रहे हैं।
छेदा स्वास्थ्य केंद्र में 135 मरीज पहुंचे
वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छेदा में डॉ. धर्मेंद्र की देखरेख में दोपहर 3 बजे तक लगभग 135 मरीजों की जांच की गई। यहां बुखार और पेट दर्द से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक रही। इसके अलावा कुछ मरीज सांस की बीमारी की शिकायत लेकर भी पहुंचे।
स्वास्थ्य विभाग की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम के बदलाव को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतें। बरसात और उमस भरे मौसम में मच्छरों से बचाव के लिए घरों और आसपास सफाई रखें, ताकि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचा जा सके।
रिपोर्ट – वीरेन्द्र सिंह
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki News: KCC लोन की अदायगी न करने पर दो किसानों की जमीन कुर्क, SDM के निर्देश पर हुई कार्रवाई से बढ़ी क्षेत्र के अन्य बकायेदार किसानों की धड़कने
-
यूपी पुलिस की मनमानी पर हाईकोर्ट का डंडा: सिर्फ “पसंद-नापसंद” के आधार पर नहीं खुल सकती हिस्ट्रीशीट, ठोस सबूत जरूरी
-
Barabanki News: लेखपाल और नायब तहसीलदार ने घर आकर धमकाया, DM ऑफिस में प्रार्थना पत्र लेने से किया गया इंकार, पीड़ितों को रजिस्टर्ड डाक से भेजनी पड़ी फरियाद; जाने क्या है पूरा मामला
-
बाराबंकी: कमरे में ‘सहेली’ के साथ पकड़ी गई विवाहिता, बोली – “शादी हो चुकी है, अब उसी के संग रहूंगी”, पुलिस भी नहीं सुलझा सकी विवाद
-
बाराबंकी: हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग पर चलेगा बाबा का बुलडोजर! SDM ने जारी किया आदेश, मचा हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

















