Barabanki News: पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार के इनामिया बदमाश सुनील लोनिया गिरफ्तार, अवैध तमंचा और चोरी का सामान बरामद

Barabanki News:

बाराबंकी में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 15 हजार का इनामी बदमाश सुनील लोनिया गिरफ्तार। अवैध तमंचा, चोरी का माल और बाइक बरामद। आरोपी पर 12 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले के थाना फतेहपुर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार देर रात मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश सुनील लोनिया पुत्र रामबख्श निवासी टेकुवा थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस की गोली से घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, नगद रुपए और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

 

कैसे हुई मुठभेड़?

पुलिस को सूचना मिली थी कि सिहाली मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ मौजूद है। मौके पर पहुँची स्वाट टीम और फतेहपुर पुलिस ने संदिग्ध को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर वह भागने लगा और गिरफ्तारी से बचने के लिए फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।

 

इनामिया बदमाश का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार बदमाश सुनील लोनिया पर पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम बेहटी में 3-4 जून 2025 की रात नकदी और सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी की थी। इस मामले में उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

इससे पहले उसके साथी भागी उर्फ पंकज और समर सिंह उर्फ पपली को भी पुलिस ने जून 2025 में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

बरामद सामान

पुलिस ने सुनील लोनिया के कब्जे से:

  • 01 तमंचा .315 बोर
  • 01 जिंदा कारतूस और 01 खोखा
  • चोरी से संबंधित ₹1000 नगद
  • एक डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की।

आपराधिक रिकार्ड

गिरफ्तार बदमाश पर 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, डकैती, गैंगस्टर एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।

  • थाना फतेहपुर – चोरी व आर्म्स एक्ट (2025)
  • थाना जहांगीराबाद – चोरी, डकैती व हत्या के प्रयास (2017-2018)
  • थाना रामनगर – चोरी और गैंगस्टर एक्ट (2020-2022)
  • थाना बदोसराय और मसौली – चोरी व गैंगस्टर एक्ट (2020)

पुलिस की कार्यवाही

घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है और किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

 

रिपोर्ट –  निरंकार त्रिवेदी 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!