
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
नेपाल से 2.65 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद बाराबंकी जिले की रामनगर और सिरौली गौसपुर तहसीलों में सरयू (घाघरा) नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नदी का बहाव इतना तीव्र है कि तराई क्षेत्र में कटान ने भयावह रूप ले लिया है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं।
सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के तेलवारी, कहारनपुरवा और सनावा गांवों के निवासियों ने बताया कि कल शाम से ही पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। सरयू नदी का बढ़ा हुआ जलस्तर खासकर सनावा और टेपरा गांवों में भीषण कटान की समस्या पैदा कर रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बाढ़ खंड द्वारा कटान रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास अब तक निष्फल साबित हुए हैं।
बाढ़ खंड के प्रयासों पर उठे गंभीर सवाल:
स्थानीय लोगों में प्रशासन के कटान रोधी कार्यों को लेकर भारी असंतोष है। ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि जहां वास्तव में कटान हो रही है, वहां पर्याप्त संख्या में एंटी-कटान पॉइंट नहीं लगाए जा रहे हैं। इसके उलट, जहां कटान का कोई खतरा नहीं है, वहां बेवजह कटान रोकने का कार्य किया जा रहा है, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है।

सनावा और तेलवारी गांव के हीरालाल और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो दिनों में सरयू नदी का जलस्तर काफी ऊपर आ गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर बाढ़ खंड के अवर अभियंता प्रदीप वर्मा ने केवल इतना कहा कि कटान रोकने के लिए कार्य किया जा रहा है।
नदी के बढ़ते जलस्तर और तेज कटान से तराई क्षेत्र के ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि उनके खेत और घर नदी में समाने का खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन को इस ओर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि ग्रामीणों को इस प्राकृतिक आपदा से बचाया जा सके।
रिपोर्ट – आफताब अहमद
यह भी पढ़ें : कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: Zee News और News18 की ‘पक्षपातपूर्ण पत्रकारिता’ पर ₹10 करोड़ का करारा तमाचा, FIR के भी आदेश
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
362
















