Barabanki: सुसाइड से पहले कल्पना साड़ी सेंटर के मालिक और सूदखोर बाप-बेटे की बातचीत का रौंगटे खड़े करने वाला ऑडियो आया सामने, 7 लोगों पर FIR दर्ज… Audio

Barabanki:

बाराबंकी के कपड़ा व्यापारी नीरज जैन ने सूदखोरों की धमकियों और मानसिक तनाव से तंग आकर खुद को गोली मार ली। सुसाइड नोट के साथ धमकी भरा ऑडियो सामने आया, पुलिस ने 7 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले की नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे शहर को दहला दिया। शहर के प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी नीरज जैन (50 वर्ष) पुत्र अशोक जैन ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अब सुसाइड से पहले नीरज जैन और सूदखोर के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सामने आया है। जिसमें वो नीरज को अपमानित करते हुए उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाते सुनाई दे रहे है। हालांकि बाराबंकी एक्सप्रेस इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

 

लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी थी गोली

कल्पना साड़ी सेंटर, धनोखर चौराहा के मालिक नीरज जैन मूल रूप से सरावगी मोहल्ला के निवासी थे और वर्तमान में लक्ष्मणपुरी कॉलोनी में किराए पर रह रहे थे। रविवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे घर पर अकेले होने के दौरान उन्होंने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।

 

तीन पेज का सुसाइड नोट और धमकी भरा ऑडियो मिला

सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को घटनास्थल से तीन पेज का सुसाइड नोट और लाइसेंसी हथियार मिला। सुसाइड नोट में लेनदेन के विवाद, सूदखोरी, धमकियों और मानसिक उत्पीड़न का जिक्र किया गया है।

इस बीच, नीरज जैन की आत्महत्या से ठीक पहले सूदखोर बाप बेटे के साथ हुई बातचीत की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है, जिसमें सूदखोर उमाकांत उपाध्याय और उसका बेटा बबलू उन्हें 10% ब्याज पर रकम चुकाने, गालियां देने और आत्महत्या के लिए उकसाने की बातें कर रहे हैं।
ऑडियो में “बीच बाजार गोली मार दूंगा” जैसी धमकी भी सुनी जा सकती है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

कर्ज और धमकियों से परेशान थे व्यापारी

परिजनों के अनुसार, नीरज जैन को व्यापार में करीब 96 लाख रुपये का नुकसान हुआ था। बैंक की कार्रवाई से बचने के लिए उन्होंने कुछ लोगों से ब्याज पर पैसा लिया था। हालांकि, कर्ज चुकाने के बाद भी उन पर सूदखोरों का दबाव और धमकियां जारी रहीं।

मृतक के भाई केडी जैन ने बताया कि रविवार शाम उमाकांत उपाध्याय ने फोन पर गालियां दीं और उनकी मां, पत्नी और बेटी के खिलाफ अपशब्द बोले, जिसके बाद नीरज बुरी तरह टूट गए और खुदकुशी कर ली।

 

सुसाइड नोट में दर्ज दर्दभरी पंक्तियां

सुसाइड नोट में नीरज जैन ने लिखा —

“मैं कर्ज और सूदखोरों के टॉर्चर से परेशान हूं। मैंने पैसा लौटा दिया, लेकिन उन्होंने फर्जी कागज़ों से मेरी दुकान अपने नाम कर ली और 36 लाख रुपये हड़प लिए। रोज की गालियां और धमकियां अब बर्दाश्त नहीं। मेरी मौत के बाद मेरी पत्नी और बच्चों को कोई परेशान करे तो मेरी मौत के जिम्मेदार वही लोग होंगे।”

 

उन्होंने अपनी वसीयत में शरीर मेडिकल कॉलेज को दान करने और आंखें ज़रूरतमंदों को दान करने की इच्छा भी जताई।

 

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी

पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और ऑडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि बीते साल भी सूदखोर के जाल में फंसकर हर्ष टंडन नाम के व्यापारी ने भी गोली मारकर आत्महत्या की थी। साल भर बाद सामने आए इस दूसरे मामले ने शहर के व्यापारिक समुदाय में दहशत फैला दी है। लोगों का कहना है कि यदि पिछले वर्ष व्यापारी हर्ष टंडन की आत्महत्या के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की होती, तो शायद नीरज जैन की जान बचाई जा सकती थी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!