Barabanki:
बाराबंकी के मसौली ब्लॉक के गुरेला गांव में राजेश मिश्रा की गाय ने एक साथ तीन बछड़ों को जन्म दिया। गांव में उमड़ी भीड़, पशु चिकित्सकों ने बताया दुर्लभ और आश्चर्यजनक घटना। तीनों बच्चे और गाय स्वस्थ।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले के मसौली ब्लॉक की ग्राम पंचायत गुरेला में एक चौंकाने वाला और दुर्लभ मामला सामने आया है। गांव निवासी राजेश मिश्रा पुत्र स्व. छबीलाल की देसी नस्ल की गाय ने एक साथ तीन बछड़ों को जन्म दिया है। इस अनोखी घटना से पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।
स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के इलाकों से भी ग्रामीण बड़ी संख्या में गाय और उसके तीनों बच्चों को देखने पहुंच रहे हैं। लोग गुड़ खिलाकर गोसेवा का पुण्य अर्जित करने में जुटे हैं।
परिवार में खुशी, गांव में कौतूहल
राजेश मिश्रा के परिवार ने बताया कि सोमवार को उनकी गाय ने एक-एक कर तीन बछड़ों को जन्म दिया। परिवार इस अद्भुत दृश्य को देखकर दंग रह गया। तीनों बछड़े और गाय पूरी तरह स्वस्थ हैं।
राजेश मिश्रा ने बताया कि उनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और खेती योग्य भूमि भी नहीं है। उन्होंने बताया — “हमारे घर में यह गाय बहुत समय से है। अब इसके तीन बच्चे हुए हैं — दो बछड़े और एक बछिया। यह सब प्राकृतिक गर्भाधान से हुआ है।”
क्या कहते हैं पशु चिकित्सक?
पशुपालन विभाग के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव कुमार के अनुसार, गाय का एक साथ तीन बच्चों को जन्म देना बेहद दुर्लभ घटना है। उन्होंने बताया — “आमतौर पर गाय एक बार में एक ही बच्चे को जन्म देती है। दो बच्चों का जन्म होना असामान्य नहीं, लेकिन तीन बच्चों का जन्म बहुत ही दुर्लभ मामला है। ऐसा तब होता है जब गर्भाधान के दौरान भ्रूण की कोशिकाएं विभाजित होकर अलग-अलग बच्चे बन जाती हैं।”
डॉ. कुमार ने कहा कि गाय और उसके बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी और आवश्यक दवाएं व पोषण की व्यवस्था भी की जाएगी।
गांव में उत्सव जैसा माहौल
गांव के लोगों ने इस घटना को शुभ संकेत माना है। लोग लगातार राजेश मिश्रा के घर पहुंच रहे हैं, गाय और उसके बच्चों को देखकर “जय गौ माता” के जयकारे लगा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, यह पहली बार है जब किसी ने गांव में एक साथ तीन बछड़ों को जन्म लेते देखा है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: सीएम योगी तोड़ सकेंगे चार दशक पुराना मिथक? या 2027 में होगा बंटाधार — “उड़नखटोला तिलिस्म” के फेर में लालू से लेकर अखिलेश तक गंवा चुके ‘कुर्सी’
-
Barabanki: पेट्रोल पंप के पास महिंद्रा सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, कई वाहन जले, लाखों का नुकसान — इलाके में फैली दहशत
-
Barabanki: CDO की फटकार के बाद मात्र 3 घंटे में बन गया 10 माह से लंबित मृत्यु प्रमाण पत्र — पीड़ित ने जताया आभार
-
Barabanki: एसडीएम प्रीति सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक, फार्मर रजिस्ट्री अभियान को लेकर दिए ये कड़े निर्देश
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















