Barabanki:
बाराबंकी के जैदपुर क्षेत्र में 30 वर्षीय विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच शुरू की।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के जैदपुर थाना क्षेत्र के बेरी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 30 वर्षीय विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर छत के पंखे से लटका मिला। मृतका की पहचान अनीता वर्मा, पत्नी गयाप्रसाद वर्मा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने सुबह देखा फांसी पर लटका शव
जानकारी के अनुसार अनीता वर्मा ने बीती रात घर के कमरे में साड़ी के सहारे फांसी लगा ली। सुबह जब परिवार के लोग जागे, तो उन्होंने अनीता को फंदे के सहारे लटका हुआ पाया। यह दृश्य देखते ही घर में चीख-पुकार मच गई और आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए।
मृतका के दो बेटे और एक बेटी हैं, जिनके लिए यह घटना बेहद दर्दनाक माहौल छोड़ गई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी
घटना की सूचना पाकर जैदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
पुलिस इस मामले को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के रूप में दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: सपा नेता और पूर्व मंत्री के करीबी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल
-
Barabanki: क्रिकेटर विपराज निगम मामले में नया मोड़, महिला क्रिकेटर ने लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप
-
Barabanki: हुसैनाबाद गोलीकांड में नया मोड़ — तीन हफ्ते बाद पेट्रोल पंप मालिक के भतीजे की शिकायत पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
-
Barabanki: एडीओ पंचायत पर भ्रष्टाचार और सरकारी भूमि हड़पने का गंभीर आरोप — डीएम से जांच की मांग, कार्रवाई न होने पर धरने और लखनऊ कूच की चेतावनी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















