
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी-गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए, जिनमें से एक घायल की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पहली घटना: आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नैनामऊ निवासी सूर्य प्रकाश पुत्र रमेश चंद्र अपने पिता रमेश के साथ बाराबंकी से वापस आ रहे थे। मसौली थाने के निकट पेट्रोल पंप के पास नेवला निवासी आफाक की बाइक से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार सूर्यप्रकाश, रमेश और आफाक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान रमेश की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है।
दूसरी घटना: डंपर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, महिला व बच्चा घायल
दूसरी घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नयागांव के निकट हुई, जहाँ एक अज्ञात डंपर ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस टक्कर से ई-रिक्शा में बैठी नैनामऊ निवासी अतीक अंसारी की पत्नी शाहिन और उनकी 4 वर्षीय पुत्री मायरा घायल हो गए। ई-रिक्शा चालक आकाश द्विवेदी पुत्र संतोष द्विवेदी (निवासी विजयनगर, हजारा बाग, बाराबंकी) भी इस दुर्घटना में घायल हो गए। तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अज्ञात डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़ें : यूपी में SDM और पुलिस की प्रताड़ना से तंग पत्रकार ने कैमरे के सामने पत्नी संग खाया ज़हर, दोनों की हालत गंभीर
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
308
















