Barabanki: प्यार, शादी, बच्चे और फिर किसी और से प्यार… ‘लव मैरिज’ के 9 साल बाद दो बच्चों को लेकर प्रेमी संग फरार हुई पत्नी

 


बाराबंकी, यूपी।
प्यार, शादी, बच्चे और फिर किसी और से प्यार… रिश्तों के इस उलझे ताने-बाने का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। फैजाबाद (अयोध्या) के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के दसौली गांव से एक महिला अपने दो बच्चों को छोड़कर, बाराबंकी के प्रेमी के साथ फरार हो गई। जब पति अपनी पत्नी और बच्चों को तलाशते हुए प्रेमी के घर पहुंचा, तो उसे प्यार की नई कहानी लिखने वाले जोड़े के गुस्से का सामना करना पड़ा और उस पर हमला कर दिया गया।
9 साल का प्यार, शादी और दो मासूम बच्चे
कहानी शुरू होती है करीब 9 साल पहले, जब दसौली गांव के रामकुमार मिश्रा ने पुष्पा नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था। उनका रिश्ता परवान चढ़ा, शादी हुई और 8 साल के भीतर उन्हें दो प्यारे बेटे भी हुए— वैभव (8 वर्ष) और अनुभव (साढ़े चार वर्ष)। सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
बेकरी में मिला नया ‘प्यार’, फिर फरार
इसी दौरान, पुष्पा की जान-पहचान एक बेकरी में काम करते हुए बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के मरुई पंचायत के राजापुर गांव के रोहित से हुई। काम के दौरान यह जान-पहचान कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला। दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और अंततः 19 जून 2025 को पुष्पा अपने दोनों बेटों को लेकर प्रेमी रोहित के साथ फरार हो गई।

पति को देखते ही प्रेमी संग मिलकर कर दिया हमला
अपने बच्चों और पत्नी को तलाशते हुए बेबस पति रामकुमार मिश्रा 24 जून 2025 की शाम को सुबेहा थाना क्षेत्र के मरुई पंचायत के राजापुर गांव में रोहित के घर पहुंचा। वहां का नजारा देखकर रामकुमार सन्न रह गया— पुष्पा अपने दोनों बच्चों के साथ प्रेमी रोहित के घर में मौजूद थी।

 

यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र
रामकुमार का आरोप है कि जब उसने अपनी पत्नी से घर चलने के लिए कहा, तो प्रेमी रोहित और पत्नी पुष्पा दोनों ने मिलकर उस पर हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। इस घटना से आहत रामकुमार ने तत्काल थाना सुबेहा में एक शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस उलझे हुए पारिवारिक और आपराधिक मामले में क्या कार्रवाई करती है।
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह

यह भी पढ़ें : Barabanki: रामनगर PG कॉलेज भर्ती: लोकायुक शिकायत के बाद अब फूटा ‘फर्जी विज्ञापन’ का ज्वालामुखी! प्रिंसिपल समेत आरोपियों पर लटकी FIR की तलवार

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!