Barabanki:  बेकाबू डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा — दो की मौत, एक की हालत नाज़ुक 

Barabanki:

बाराबंकी जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र में रविवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अनवारी गांव के पास बेकाबू डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है। सभी युवक सीतापुर जनपद के महमूदाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए वाहन की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

Barabanki

Barabanki News | Uttar Pradesh Accident | Crime | Latest News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ–महमूदाबाद मार्ग पर अनवारी गांव के पास रविवार रात करीब 10:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।

इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे लखनऊ के इंटीग्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

कैसे हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक सीतापुर जनपद के महमूदाबाद के निवासी हैं। ये तीनों युवक लखनऊ से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में अनवारी गांव के पास सामने से आ रहे बेकाबू डंपर ने उनकी बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सड़क पर कई मीटर तक घसीटती चली गई।

 

समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस 

ग्रामीणों के अनुसार, हादसे के बाद पीआरवी और एंबुलेंस को सूचना दी गई, लेकिन समय पर मदद नहीं पहुंची। अनवारी निवासी सूरज राठौर ने मानवीयता दिखाते हुए अपनी निजी गाड़ी से तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे युवक की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

 

पुलिस की कार्रवाई

कुर्सी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दो युवकों की मौत हो चुकी है और एक घायल है। बाइक के पंजीकरण नंबर और मृतकों व घायल के पास मिले मोबाइल फोन के ज़रिए परिजनों से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है।

हादसे के बाद डंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके।

 

स्थानीय लोगों में आक्रोश

हादसे के बाद अनवारी गांव और आसपास के क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने सड़क पर तेज़ रफ्तार से दौड़ते भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन हादसे होते हैं, लेकिन प्रशासन कोई सख्त कार्रवाई नहीं करता।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

और पढ़ें

error: Content is protected !!