Barabanki: 69वीं प्रदेशीय कुराश प्रतियोगिता का समापन — 11 मंडलों के 321 खिलाड़ियों ने लिया भाग 

Barabanki:

बाराबंकी में आयोजित 69वीं विद्यालयीय प्रदेशीय कुराश प्रतियोगिता के समापन पर शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा कि मिशन पहचान से बाराबंकी शैक्षिक गुणवत्ता में उदाहरण बनेगा। प्रतियोगिता में 11 मंडलों के 321 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

Barabanki

स्थान: बाराबंकी, उत्तर प्रदेश
संवाददाता: मंसूफ अहमद 

उत्तर प्रदेश सरकार खेलों और खिलाड़ियों को निरंतर प्रोत्साहन देने के लिए ठोस कदम उठा रही है। इसी कड़ी में पहली बार प्रदेश को 07 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन का अवसर मिला है।
शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेंद्र देव ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे।

उन्होंने कहा कि “मिशन पहचान” के तहत बाराबंकी ने शैक्षिक गुणवत्ता के उन्नयन का जो अभियान शुरू किया है, वह पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे बोर्ड परीक्षा 2026 में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पूरी मेहनत और लगन से तैयारी करें।

 

समारोह का आयोजन और अतिथियों की उपस्थिति:

69वीं विद्यालयीय प्रदेशीय कुराश प्रतियोगिता का समापन समारोह राजकीय इंटर कॉलेज, बाराबंकी के ऑडिटोरियम में हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. महेंद्र देव के साथ संयुक्त शिक्षा निदेशक (अयोध्या मंडल) योगेंद्र कुमार सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ओ.पी. त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।

डीआईओएस त्रिपाठी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि शिक्षा निदेशक की उपस्थिति छात्रों और शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, और बाराबंकी जिले को शैक्षिक उत्कृष्टता में अग्रणी बनाने का संकल्प व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

 

प्रतियोगिता में शानदार भागीदारी:

तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में 11 मंडलों से कुल 321 खिलाड़ी शामिल हुए।

  • बालक वर्ग: सहारनपुर मंडल ने विजेता ट्रॉफी जीती, जबकि वाराणसी मंडल उपविजेता रहा।
  • बालिका वर्ग: सहारनपुर ने पुनः विजेता का गौरव प्राप्त किया, जबकि मेरठ उपविजेता रहा।

कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय संदौली समापुर की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने लोक नृत्य से सबका मन मोह लिया। “वंदे मातरम” के सामूहिक गायन ने पूरे समारोह को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

 

सम्मान और पुरस्कार वितरण:

सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को गणपति एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, अंकुर ट्रेडर्स, एवं हर्बोकेम इंडस्ट्रीज की ओर से टी-शर्ट और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। टीम कोच और मैनेजरों को “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट” के अंतर्गत अंग वस्त्र (स्टॉल) भेंट कर सम्मानित किया गया।

डीआईओएस ओ.पी. त्रिपाठी ने शिक्षा निदेशक और संयुक्त शिक्षा निदेशक को स्मृति चिन्ह और पुस्तक देकर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के अंत में जिला क्रीड़ा सचिव अनंत अवस्थी ने सभी अतिथियों का आभार जताया।

 

विशेष उपस्थिति:

कार्यक्रम में वित्त एवं लेखाधिकारी (माध्यमिक) संतोष मौर्य,
प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, पीईएस एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष अर्चना पांडे, शिक्षक महासभा के अध्यक्ष सतीश कुमार, प्रधानाचार्य राधेश्याम, प्रधानाचार्या नंदिता सिंह, उप-प्रधानाचार्या पूनम सिंह व अरविंद प्रकाश त्रिपाठी,
सहित अनेक शिक्षाविद, व्यायाम शिक्षक व खेल अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नेशनल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता आशीष पाठक ने किया।

 

निष्कर्ष:

इस प्रतियोगिता ने बाराबंकी को शिक्षा और खेल के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का अवसर दिया है। “मिशन पहचान” जैसे प्रयास न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का माध्यम बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!