Barabanki:  खेत में विशाल अजगर दिखने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप — वन विभाग ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

Barabanki:

बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र के एक खेत में विशाल अजगर दिखने से मचा हड़कंप। वन विभाग की टीम ने एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब आलोक ब्रिक फील्ड के पास एक धान के खेत में विशाल अजगर दिखाई दिया। खेत में काम कर रहे किसान अजगर को देखकर भयभीत होकर जान बचाकर भाग खड़े हुए।

यह घटना जेठबनी गांव निवासी किसान तिन्नी पुत्र निर्मल के खेत की बताई जा रही है। किसान धान की कटाई कर रहे थे, तभी अचानक झाड़ियों के बीच उन्हें यह अजगर दिखाई दिया। देखते ही देखते गांव में इसकी खबर फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

 

ग्रामीणों की सूझबूझ से टली बड़ी घटना

शोर सुनकर गांव के ही दीपक रावत मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी वन क्षेत्राधिकारी अमित कुमार गुप्ता और रेंजर विशाल गुप्ता को दी। सूचना मिलते ही रेंजर ने वनकर्मियों श्रीधर, अमित, विनोद और अमरेश शर्मा की टीम गठित कर मौके पर भेजा।

 

वन विभाग की टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

ग्रामीणों की भीड़ के बीच अजगर धीरे-धीरे एक खेत से दूसरे खेत की ओर बढ़ने लगा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अजगर को सुरक्षित पकड़ा। लगभग 20 से 25 मिनट के प्रयास के बाद उसे बोरे में डालकर सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ा गया।

वन विभाग के कर्मचारी सतीश कुमार ने बताया कि

 “अजगर पूरी तरह स्वस्थ है और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है। लोगों को ऐसे वन्य जीवों से दूरी बनाए रखनी चाहिए और तुरंत वन विभाग को सूचना देनी चाहिए।”

 

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

Barabanki:  खेत में विशाल अजगर दिखने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप — वन विभाग ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना

गांव के लोगों ने वन विभाग की टीम की तत्परता की सराहना की और राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने कहा कि अजगर के आकार और अचानक खेत में दिखाई देने से डर का माहौल बन गया था, लेकिन टीम ने समझदारी से स्थिति संभाल ली।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!