Barabanki: KBF इलेवन बनी देवा मेला टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता — फाइनल मुकाबले में आखिरी गेंद तक बना रहा रोमांच 

Barabanki:

देवा मेला बाराबंकी में पहली बार टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ रोमांचक फाइनल मुकाबला। KBF इलेवन बनी विजेता, एडीएम अनुराग सिंह ने दी ट्रॉफी।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

सूफी संत हाजी वारिस अली शाह बाबा के पिता सैय्यद कुर्बान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह की याद में आयोजित ऐतिहासिक देवा मेला इस बार खेल भावना और सौहार्द का भी प्रतीक बन गया। मेले में पहली बार आयोजित हुए तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार रात दुधिया रोशनी में खेला गया।

फाइनल मैच में ब्लॉक देवा की KBF इलेवन क्रिकेट क्लब और ब्लॉक मसौली की बड़ागांव इलेवन क्रिकेट क्लब आमने-सामने रहीं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए KBF इलेवन ने 10 ओवर में 96 रन का शानदार स्कोर बनाया। जवाब में बड़ागांव इलेवन ने अंतिम गेंद तक संघर्ष किया, लेकिन टीम 91 रन ही बना सकी और 5 रनों से मुकाबला हार गई।

मैच के आख़िरी ओवर में जब 12 रनों की दरकार थी, बल्लेबाज़ आलोक ने पांचवीं गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा, जिससे मैदान तालियों की गूंज से भर गया, लेकिन आख़िरी गेंद डॉट निकलने से जीत KBF इलेवन के खाते में गई।

 

विजेता टीम को मिला सम्मान

विजेता टीम को अपर जिलाधिकारी अनुराग सिंह ने विजेता ट्रॉफी भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने कहा — “खेलकूद से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि मन और मस्तिष्क भी तरोताज़ा रहते हैं।”

Barabanki: KBF इलेवन बनी देवा मेला टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता — आखिरी गेंद तक बना रहा रोमांच 

टूर्नामेंट आयोजक धनंजय शर्मा ने बताया कि — “देवा मेला में यह टूर्नामेंट पहली बार कराया गया है। आगे इसे और भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।”

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

 

 

मुख्य अतिथियों की मौजूदगी में हुआ फाइनल

मुख्य अतिथि फवाद उर रहमान किदवई ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके खेल की सराहना की।।वहीं महबूब उर रहमान किदवई ने कहा — “ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा और सौहार्द मजबूत होता है।”

 

इस अवसर पर उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि —

इमरान उर रहमान किदवई (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, अल्पसंख्यक कांग्रेस पार्टी), तालिब नाज़िब कोकब (सचिव, देवा मेला कमेटी),
मोहम्मद अब्दुल रहमान लल्लू (जिला अध्यक्ष, टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन), मोहसिन मतिन (उपाध्यक्ष),
मनीष सिंह (संयुक्त सचिव), महबूब किदवई, सिन्हा जी, शिवा शर्मा (सभासद), रणंजय शर्मा, अब्दुल रहमान, बब्लू सिंह, फाज़िल किदवई, अजमी किदवई, जावेद अकील, शाहिद सहित हज़ारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

 

खेल और सौहार्द का संगम बना देवा मेला

“जो रब है वही राम है” का संदेश देने वाले हाजी वारिस अली शाह बाबा की दरगाह पर लगने वाला देवा मेला हमेशा से धार्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक रहा है। इस बार क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे आयोजन ने मेले की शोभा को और बढ़ा दिया। आयोजकों के अनुसार आगे से हर वर्ष इस तरह के खेल आयोजनों को शामिल करने की योजना है, ताकि मेले में आने वाले युवाओं को एक नई दिशा दी जा सके।


रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

और पढ़ें

error: Content is protected !!