Barabanki: विदेश में नौकरी का लालच, लाखों की ‘महाठगी’! दर्जनों युवाओं के सपने चकनाचूर, ट्रैवल एजेंसी संचालक दफ्तर बंद कर फरार

 


बाराबंकी, यूपी।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों के दर्जनों बेरोजगार युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर लाखों रुपयों की ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि “मून ड्रॉप्स एंटरप्राइजेज ट्रैवल्स एंड कंसल्टेंसी” नाम की एक ट्रैवल एजेंसी के संचालक सुभाष चंद्र दत्ता और राजू कुमार राजभर फर्जी वीजा और नौकरी के नाम पर लाखों रुपये ऐंठकर अचानक दफ्तर बंद कर फरार हो गए हैं।
पीड़ितों के अनुसार, यह एजेंसी नगर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ रोड पर एलआईसी मोड़ के पास विनायक मार्ट में “मून ड्रॉप्स एंटरप्राइजेज ट्रैवल्स एंड कंसल्टेंसी” नाम से चल रही थी। गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, श्रावस्ती समेत कई जिलों के युवाओं को विदेश में अच्छी नौकरी का झांसा दिया गया। फर्जी इंटरव्यू के बाद उन्हें जाली कॉल लेटर थमाए गए, जिसके बाद वीजा और एयर टिकट के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूली गई।

पीड़ितों ने बताया कि आज 30 जून को उन्हें वीजा और नौकरी से संबंधित अन्य कागजात लेने के लिए बुलाया गया था। जब सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर ये युवक बाराबंकी स्थित एजेंसी के दफ्तर पहुंचे, तो वहाँ ताला लटका मिला। एजेंसी संचालक सुभाष चंद्र दत्ता और राजू कुमार राजभर के सभी मोबाइल नंबर भी बंद आ रहे थे।

ठगी का पता चलते ही नूर आलम, सुजीत कुमार पाण्डेय, वासुदेव सैनी, राजू गुप्ता, अनिल तिवारी, आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, संदीप कुमार प्रजापति, अजय कुमार यादव, विनोद यादव समेत अन्य पीड़ितों ने अब एसपी बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय से पूरे मामले की शिकायत की है। पीड़ितों का यह भी आरोप है कि एजेंसी संचालकों ने उनके पासपोर्ट और अन्य जरूरी कागजात भी जमा करा लिए थे।
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित युवकों के बयान दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। फिलहाल, दोनों आरोपी ट्रैवल एजेंसी संचालक फरार बताए जा रहे हैं। और उनके झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवाने वाले युवक सदमे में है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत

यह भी पढ़ें : UP News: महिला सिपाही की ‘वर्दी’ में रील्स ने मचाया धमाल, रातों रात बनी ‘सोशल मीडिया सेंसेशन’, सुबह लटक गई कार्रवाई की तलवार… Video 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!