Barabanki: जेलर जितेंद्र प्रताप तिवारी का अधीक्षक पद पर प्रमोशन, जेल प्रशासन और शुभचिंतकों में खुशी की लहर

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिला कारागार बाराबंकी के मौजूदा जेलर जितेंद्र प्रताप तिवारी को शासन द्वारा अधीक्षक (Superintendent) पद पर पदोन्नत कर दिया गया है। 30 जून को जारी हुई प्रमोशन लिस्ट में उनका नाम शामिल होने से जेल प्रशासन और उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर है।
डिप्टी जेलर से शुरू हुई थी करियर की शुरुआत:
जितेंद्र प्रताप तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में डिप्टी जेलर के तौर पर गाजीपुर जिला कारागार से की थी। अपनी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के बल पर वह वर्ष 2017 में जेलर के पद पर पदोन्नत हुए।
श्री तिवारी ने अपने सेवाकाल में उत्तर प्रदेश की कई महत्वपूर्ण जेलों में अपनी सेवाएं दी हैं। इनमें लखनऊ, सीतापुर, मुरादाबाद, ललितपुर, फतेहपुर और नोएडा की जिला कारागारें शामिल हैं। बाराबंकी जिला कारागार में जेलर के रूप में उनकी तैनाती के दौरान ही उन्हें यह महत्वपूर्ण पदोन्नति प्राप्त हुई है।
इस शुभ अवसर पर अधिवक्ता सरदार भूपिंदर पाल सिंह सहित कई समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों और जेलकर्मियों ने जितेंद्र प्रताप तिवारी को बुके भेंट कर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह पदोन्नति उनकी 26 वर्षों की अथक सेवा और अनुभव का प्रतिफल है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें : बाराबंकी में बहू का ‘गहना कांड’: ज्वैलर्स पति की मौत के 8 माह बाद लॉकर में रखे करोड़ों के ज़ेवर लेकर आशिक़ के साथ हुई फरार, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : Barabanki: CM योगी पर अभद्र टिप्पणी करना संप्रदाय विशेष के युवक को पड़ा भारी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने दिखाया जेल का रास्ता

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!