Barabanki: नशे में धुत्त सिपाही ने दिव्याँग युवक को बेरहमी से पीटा, बेटी ने डीएम से शिकायत कर सख़्त कार्रवाई की करी मांग


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी में एक बार फिर खाकी की दबंगई का मामला सामने आया है।यहां जिला कारागार में तैनात एक सिपाही के कथित उत्पात से स्थानीय लोग त्रस्त हैं। बीते बुधवार की रात, देवा रोड पर अपनी प्रेस और धोबी की दुकान बंद कर घर जा रहे एक गरीब दलित दिव्यांग युवक को नशे में धुत्त सिपाही ने अकारण बेरहमी से पीट दिया। आसपास के लोगों के हस्तक्षेप के बाद ही युवक की जान बच पाई, जिसके बाद सिपाही बचाने वालों को भी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली के शिवपुरी कॉलोनी निवासी श्रवण कुमार पुत्र मेघनाथ, जो छोटी लाइन-बड़ी लाइन के बीच एक छोटी टपरीनुमा दुकान चलाकर कपड़े धोने और प्रेस करने का कार्य करते हैं, और इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। श्रवण कुमार जन्म से ही पोलियो ग्रस्त होने के कारण आंशिक रूप से अपंग भी हैं। श्रवण ने बताया कि बुधवार की रात जब वह घर जाते समय सुरेश पान वाले की दुकान पर पान मसाला ले रहे थे, तभी एक कार से वहां आकर रुके नशे में धुत्त जेल के सिपाही ने उन्हें गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। जब उन्होंने इसका कारण पूछा, तो सिपाही बेवजह कार से निकल कर उन्हें मारने-पीटने लगा। पैर से कमजोर होने के कारण श्रवण नीचे गिर गए, फिर भी सिपाही उन्हें लातों से मारता रहा। सुरेश पान वाला, पानी की सप्लाई करने वाले विक्की और रिंकू पाण्डेय सहित अन्य लोगों ने बीच बचाव कराया तो आरोपी सिपाही उन्हें भी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चला गया।
पीड़ित श्रवण कुमार ने तत्काल जेल चौकी पहुंचकर शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद सिपाही ने उन्हें सुबह आने का कहकर चलता कर दिया। अगली सुबह, जेल चौकी पहुंचे  श्रवण ने आरोपी सिपाही अरुणेंद्र पुत्र तरुण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी। बताया जा रहा है कि  आरोपी सिपाही के खिलाफ पहले भी इसी तरह की अन्य शिकायतें हैं।
वहीं, अपने पिता को चोटिल देखकर श्रवण की बेटियों को भी गहरा आघात लगा। योगी सरकार के महिला सशक्तिकरण के जागरूकता प्रयासों से प्रभावित होकर और जिले के डीएम की त्वरित न्याय के लिए हो रही वाहवाही से प्रेरित होकर, श्रवण की बेटी ने डीएम के सीयूजी नंबर पर फोन किया। हालांकि, उन्हें थोड़ी निराशा हुई जब दूसरी तरफ मौजूद कथित डीएम प्रतिनिधि ने एक नंबर बताकर अपने कर्तव्यों की वाहवाही को धता बताते हुए इतिश्री कर ली। इससे पीड़ित की बेटी को यह अहसास हुआ कि नायक फिल्म में देखी बातें केवल फिल्मों तक ही रहती हैं, वास्तविकता कहीं अधिक जटिल है और व्यक्ति-दर-व्यक्ति फार्मूला बदल जाता है।
फिलहाल, डीएम सीयूजी पर मिले नंबर पर पीड़ित की बेटी प्रियंका ने मामले  की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत संख्या 40017625036302 दिनांक 05 जून 2025 को दर्ज कर ली गई है। अब यह तो वक्त ही बताएगा कि आरोपी सिपाही के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई होती है या एक और लाचार व्यक्ति उसका अगला शिकार बनता है। मामले में जेल चौकी इंचार्ज से बात करने पर पता चला कि शिकायती पत्र मिला है, लेकिन अभी उसे दर्ज नहीं किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / सद्दाम

यह भी पढ़ें :  Barabanki: मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स की 48 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, गाढ़ी कमाई से प्लॉट खरीदने वालों को हुआ लाखों का नुकसान, निवेशकों में हड़कंप

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

यह भी पढ़ें : Barabanki: चौकी इंचार्ज का सराहनीय कार्य, अथक प्रयास करके 5 माह से लापता मानसिक अस्वस्थ युवक को परिजनों से मिलाया

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!