Barabanki: तेज रफ्तार पिकअप ने 3 बच्चियों को कुचला, एक की मौत, दो घायल; चालक फरार, मालिक हिरासत में


बाराबंकी-यूपी।
तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत टिकैतनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोतवाली के ठीक सामने एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सुबह टहलने निकली तीन मासूम बच्चियों को बेरहमी से कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं।
दर्दनाक हादसा और पुलिस की तत्काल कार्रवाई: जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला सरावगी निवासी राधे कनौजिया की 8 वर्षीय पुत्री पलक, अपनी सहेलियों रानी (8 वर्ष, पुत्री राजू) और शिवांशी (9 वर्ष, पुत्री धनीराम) के साथ मंगलवार सुबह टहलने निकली थीं। जैसे ही वे भगत सिंह पार्क के पास पहुँचीं, पीछे से डीजे साउंड लादकर आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने तीनों को रौंद दिया।
घटनास्थल कोतवाली के ठीक सामने होने के चलते पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। पुलिसकर्मियों ने बिना समय गंवाए तीनों बच्चियों को सरकारी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, टिकैतनगर पहुँचाया। डॉक्टरों ने पलक को मृत घोषित कर दिया, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, रानी और शिवांशी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
चालक फरार, वाहन मालिक हिरासत में: हादसे के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाग रहे वाहन का करीब 12 किलोमीटर तक पीछा किया और उसे बदोसराय क्षेत्र से बरामद कर लिया। हालांकि पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।  कोतवाल रत्नेश पांडे ने बताया कि वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और उसके मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फरार चालक की तलाश जारी है और उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृत बच्ची पलक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ व हत्या का प्रयास, डायल 112 पुलिस से भी धक्का-मुक्की; आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

यह भी पढ़ें : Barabanki:  बार एसोसिएशन के महामंत्री पर छेड़छाड़ का आरोप, महिला लेखपाल ने पुलिस को सौंपी लिखित शिकायत, मचा हड़कंप 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!