Barabanki:
बाराबंकी के हैदरगढ़ क्षेत्र में मोहम्मदपुर से बेहटा तक जाने वाली सड़क छह साल से जर्जर। मरम्मत न होने से राहगीरों को भारी परेशानी, हादसे आम बात।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी ज़िले की हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मदपुर से बेहटा तक जाने वाली पक्की डामर सड़क बीते छह वर्षों से पूरी तरह जर्जर पड़ी है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग और अधिकारी अब तक इसकी मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं।
राहगीरों और स्थानीय लोगों में इस लापरवाही को लेकर गहरा आक्रोश है।
स्थानीय निवासी सत्यदेव ने बताया कि यह मार्ग बाबा टीकाराम धाम देव स्थल तक जाता है, जहां हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि बाइक सवार और ठेलिया चालक आए दिन गिरकर घायल हो जाते हैं। ऑटो और चारपहिया वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजरना पड़ता है। गड्ढों में बने पानी और असमतल सतह के कारण वाहन पलटने का खतरा लगातार बना रहता है।
उन्होंने यह भी बताया कि इसी मार्ग से एक ईंट भट्टा भी जुड़ा हुआ है, जिससे बड़े वाहनों का लगातार आवागमन रहता है। भारी वाहनों के दबाव से सड़क और भी ज्यादा खराब हो चुकी है। इसके साथ ही सड़क से उड़ती धूल और कीचड़ ने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। आसपास के गांवों के स्कूली बच्चों को भी इसी जर्जर मार्ग से होकर स्कूल जाना पड़ता है, जिससे रोज़ दुर्घटना का डर बना रहता है।
वहीं, स्थानीय निवासी श्याम शंकर शुक्ला ने बताया कि सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। डामर और गिट्टी पूरी तरह गायब हो चुकी है और जगह-जगह पर मिट्टी ही दिखाई देती है। बरसात के मौसम में स्थिति और भयावह हो जाती है, क्योंकि गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरों को फिसलने और गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को कई बार संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाया गया, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उम्मीद जताई है कि वे इस जर्जर सड़क की सुध लेंगे और शीघ्र मरम्मत के आदेश जारी करेंगे ताकि राहगीरों को राहत मिल सके।
📝 रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: देवा मेला में अव्यवस्थाओं और चोर-उचक्कों का बोलबाला; मेला स्टैण्ड से श्रद्धालु की बाइक चोरी, सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल
-
Barabanki: आरएसएस के कैंपों में बच्चों के यौन शोषण के आरोपों से हड़कंप, युवा कांग्रेस ने की RSS पर प्रतिबंध की मांग — प्रदर्शन कर फूंका पुतला
-
Barabanki: 5 साल से नाबालिग को डरा धमकाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने वाला जिला अस्पताल का कर्मचारी गिरफ्तार, POCSO समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज
-
Barabanki: दरियाबाद पुलिस का अजब-गज़ब कारनामा, गौ तस्करी का विरोध करने वालों पर ही दर्ज कर दी FIR — गौ तस्करों पर पुलिस की मेहरबानी बनी चर्चा का विषय
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















