Barabanki: प्रसव के दौरान महिला की मौत पर बवाल, आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ किया प्रदर्शन, हॉस्पिटल सीज — डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज

Barabanki:

बाराबंकी के ग्रीन हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल सीज, डॉक्टर पर IPC 304A के तहत मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश

बाराबंकी ज़िले के रामनगर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब लखनऊ-गोंडा हाईवे पर स्थित ग्राम कटियारा के ग्रीन हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने जमकर हंगामा किया और दोषी डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

 

मौत के बाद मचा हंगामा, शव का अंतिम संस्कार करने से किया इनकार

डॉक्टर की लापरवाही से आक्रोशित परिजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और शव को ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर अस्पताल के लिए निकल पड़े। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया

प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ग्रीन हॉस्पिटल को तत्काल सीज कर दिया गया और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया। तब जाकर लोगों का आक्रोश शांत हुआ और परिजन दाह संस्कार के लिए तैयार हुए।

 

क्या था पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, लखनऊ के निशातगंज निवासी वीरेन्द्र तिवारी की 25 वर्षीय गर्भवती पत्नी लक्ष्मी तिवारी अपने मायके, ग्राम रजनापुर (थाना रामनगर) आई हुई थी।

मंगलवार को अचानक प्रसव पीड़ा उठने पर परिजन उसे ग्रीन हॉस्पिटल कटियारा लेकर गए, जहां शाम करीब 5 बजे ऑपरेशन के बाद एक बच्ची का जन्म हुआ।

ऑपरेशन के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी, लेकिन अस्पताल स्टाफ ने लापरवाही दिखाई। परिजनों के अनुसार, बुधवार को लक्ष्मी की हालत गंभीर होने के बावजूद डॉक्टरों ने उचित इलाज नहीं किया, जिससे प्रसूता की मौत हो गई। अपनी गलती छिपाने के लिए डॉक्टर ने उसे सीएचसी रामनगर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

वहां से महिला को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत करीब दो घंटे पहले ही हो चुकी थी। इसके बाद परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी।

 

प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला

पोस्टमार्टम के बाद जब देर रात शव ग्राम रजनापुर लाया गया, तो परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। आक्रोशित ग्रामीण और परिजन बृहस्पतिवार की सुबह शव ट्रॉली में रखकर अस्पताल के सामने प्रदर्शन के लिए निकल पड़े। सूचना पर तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, सीओ जगत कनौजिया, और थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

परिजनों की मांग पर प्रशासन ने तत्काल अस्पताल को सीज किया और डॉक्टर व स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इसके बाद तीन थानों की पुलिस व पीएसी बल की मौजूदगी में मृतका का अंतिम संस्कार कराया गया।


रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी 

 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

और पढ़ें

error: Content is protected !!