
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी जिलें के मसौली थाना क्षेत्र में एक 32 वर्षीया विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। दो बच्चियों की मां का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। गोण्डा जिले से आए महिला के परिजनों ने मृतका के पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।
मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत डडियामाऊ गांव निवासी दीपक सिंह की 32 वर्षीय पत्नी प्रियंका सिंह का शव मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर ही फांसी के फंदे पर लटका मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि दीपक और प्रियंका की शादी 7 साल पहले हुई थी। दोनों के दो बेटियां 6 साल की गौरी और 3 साल की बेबी है। घटना की सूचना पर मौक़े पर पहुंची मसौली थाने की पुलिस ने घटनास्थल के निरीक्षण के बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।

वहीं गोण्डा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र से पहुंचे प्रियंका के माता-पिता सुशीला सिंह और प्रताप नारायण ने दामाद दीपक सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दामाद दीपक उनकी बेटी प्रियंका के साथ मारपीट करता था। घटना वाली रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। देर रात जब परिजनों को घटना की जानकारी मिली, तब तक प्रियंका की मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – मोनू सिंह यादव
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
513
















