
बाराबंकी,यूपी।
नौ जून को सरयू नदी के मनीराम पुरवा घाट के पास भैंस नहलाते समय डूबे 22 वर्षीय बलराम यादव का शव आज, घटना के छठे दिन नदी में ही मिला है। बलराम, टिकैतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुरवा मजरे मुड़िया डीह का निवासी था।
घटना के बाद से ही स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ (SDRF) टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था, लेकिन बलराम का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। आज सुबह, जहाँ युवक डूबा था, उसी जगह से लगभग 100 मीटर की दूरी पर, नदी के दूसरे छोर पर एक क्षतिग्रस्त शव दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना टिकैतनगर थाना पुलिस और सिरौलीगौसपुर के राजस्व प्रशासन को दी।
उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह के निर्देश पर लेखपाल आनंद कुमार यादव, थाना प्रभारी टिकैतनगर रत्नेश पांडेय, एसआई विजय यादव और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जाल डलवाकर शव को नदी से बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त बलराम यादव के रूप में हुई।
पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस दुखद मौके पर ग्राम प्रधान दिग्विजय सिंह, भाजपा नेता संदीप सिंह, पूर्व प्रधान सुधीर कुमार सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। बलराम के परिजनों में इस खबर के बाद से गहरा मातम पसरा हुआ है।
रिपोर्ट – आफताब अहमद
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ‘कमल कौर भाभी’ का कार में मिला शव, फर्जी नंबर प्लेट वाली गाड़ी से बदबू आने पर खुलासा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















