Barabanki: पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि के कॉलेज पर चला ‘सील’ का हथौड़ा, 95 लाख का बकाया न चुकाने पर राजस्व टीम ने जड़ा ताला!

 


बाराबंकी, यूपी।
जिले के हरख ब्लॉक के पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अनंत वर्मा के मानपुरिया कॉलेज ऑफ एकेडमिक एंड प्रोफेशनल स्टडीज पर बड़ी कार्रवाई की गई है। लगभग 95 लाख रुपये के बैंक बकाए के चलते कॉलेज के मुख्य कार्यालय, प्राचार्य कक्ष और अतिथि कक्ष को सील कर दिया गया है।
यह कार्रवाई नायब तहसीलदार प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में तहसील नवाबगंज की राजस्व टीम ने की है। नायब तहसीलदार प्रियंका शुक्ला ने बताया कि अनंत कुमार पुत्र शिव शंकर वर्मा (निवासी ग्राम-मानपुर, तहसील नवाबगंज) बड़े बकायेदारों में शामिल हैं, जिन पर बैंक ऑफ इंडिया, लखनऊ का करीब ₹95,59,374 + ब्याज बाकी है।
जानकारी के अनुसार, बैंक और तहसील प्रशासन द्वारा बार-बार नोटिस जारी करने के बाद आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) भी जारी की गई थी। इसके बावजूद जब बैंक के बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो उप जिलाधिकारी नवाबगंज के आदेश पर राजस्व टीम ने सीलिंग की यह कार्रवाई की।

सीलिंग के समय राजस्व टीम के अलावा कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार, लिपिक विनय कुमार वर्मा और अनुसेवक रामकिशन मौके पर मौजूद रहे। कॉलेज परिसर में चस्पा नोटिस में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि अग्रिम आदेशों तक सील किए गए तालों को खोलना, तोड़ना या किसी भी प्रकार की हानि पहुँचाना दंडनीय अपराध होगा।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत

यह भी पढ़ें : Barabanki: नवाबगंज तहसील के अधिकारियों-कर्मचारियों का गजब कारनामा, ‘रिश्वत’ न मिलने पर छात्रा का आय-निवास प्रमाण पत्र निरस्त! CM योगी से शिकायत

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

और पढ़ें

error: Content is protected !!