Barabanki: अमानवीयता की हद पार! घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास, असफल रहने पर मुंह में किया पेशाब; FIR दर्ज, आरोपी गिरफ्तार 


बाराबंकी-यूपी।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बेहद शर्मनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक महिला के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं। एक युवक पर घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने, विरोध करने पर उसकी दो माह की मासूम बेटी को जान से मारने की धमकी देने और दुष्कर्म में असफल रहने पर महिला के मुंह में पेशाब करने का अमानवीय आरोप लगा है। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली रामसनेहीघाट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामसनेहीघाट कोतवाली में दी गई तहरीर में पीड़िता महिला ने बताया कि वह अपनी दो माह की मासूम बेटी और सास-ससुर के साथ ससुराल में रहती है, जबकि उसके पति सूरत में नौकरी करते हैं। बीते 10 जून की शाम, उसकी सास रिश्तेदारी में गई हुई थीं और ससुर गाँव से बाहर किसी काम से गए थे। इसी दौरान, उसी के गाँव का रहने वाला अभिनव वर्मा उनके घर में घुस आया।
दुष्कर्म का प्रयास, मासूम को मारने की धमकी, फिर अमानवीय कृत्य
महिला का आरोप है कि अभिनव वर्मा ने उसे घर में अकेला पाकर दबोच लिया और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब पीड़िता ने शोर मचाया, तो आरोपी ने उसके मुँह में कपड़ा ठूंस दिया और दुष्कर्म के लिए उसे जमीन पर पटक दिया। पीड़िता ने जब आरोपी को धक्का देकर घर से बाहर भागने की कोशिश की, तो उसने पीड़िता की दो माह की मासूम बेटी को पकड़ लिया और उसे पटककर जान से मारने की धमकी देने लगा, ताकि पीड़िता संबंध बनाने के लिए मजबूर हो जाए।
जब पीड़िता ने अपनी बेटी को छीनना चाहा, तो आरोपी अभिनव ने मासूम बच्ची को फेंक दिया और फिर से पीड़िता के बाल पकड़कर उसे पटकते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीड़िता का है कि दुष्कर्म में असफल रहने पर, अभिनव वर्मा ने अमानवीय कृत्य करते हुए उसके मुंह में पेशाब कर दिया। आरोपी ने पीड़िता को जाति सूचक गालियाँ भी दीं और धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया, तो अगली बार वह दुष्कर्म करके उसे जान से मार देगा। घटना के बाद, पीड़िता ने घर वापस आए अपने ससुर को आपबीती सुनाई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी
इस घिनौनी वारदात के संबंध में कोतवाली रामसनेहीघाट के कोतवाल अंकित त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी अभिनव वर्मा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद

यह भी पढ़ें : यूपी में पुलिस की शर्मनाक लापरवाही: बिना नंबर प्लेट की बाइक का ‘पायलट’ बना जेल जा रहा अपराधी, पीछे बैठे पुलिसकर्मी – वायरल वीडियो ने मचाया भूचाल

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

यह भी पढ़ें : Barabanki: मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स के बाद अब इस प्रॉपर्टी डीलर पर गिरी प्रशासन की गाज, 21 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर, मचा हड़कंप 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!