Barabanki:
लालची पति और ससुराल पक्ष ने मोटरसाइकिल और एक लाख रुपए नगदी की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से भगा दिया। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज। पढ़ें पूरा मामला विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
अतिरिक् दहेज के तौर पर मोटरसाईकिल और एक लाख रुपए नगदी की मांग न पूरी होने पर लालची पति और ससुराल पक्ष ने मारपीट और दूसरी शादी की धमकीं देकर विवाहिता को घर से भगा दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग
नगर कोतवाली इलाके के भीतरी पीरबटावन निवासी शालिनी कश्यप पुत्री नन्द किशोर कश्यप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह दिनांक 26 अप्रैल 2021 को मोहल्ला रामनगर, ऐशबाग जनपद लखनऊ निवासी सतीश पुत्र अम्बिका प्रसाद के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति सतीश, ननद आरती, पूजा व ज्योति अतिरिक्त दहेज के तौर पर मोटरसाईकिल व एक लाख रूपये नगद की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे।
पति ने नहीं उठाया डिलीवरी का खर्चा
पीड़िता के मुताबिक इसी बीच पति सतीश के सम्बन्ध से उसे दो पुत्र आदर्श व आरव कश्यप पैदा हुए। आरोप है कि दोनों पुत्रों की डिलीवरी के समय उसे यह कहते हुए मायके भेज दिया गया, कि अपने घर डिलीवरी करवाओ मैं तुम्हारा खर्चा नहीं दे पाऊंगा। पीड़िता ने किसी तरह अपने मायके आकर दवा व इलाज कराया।
महिला थाने में सुलह के बाद भी नहीं थमा अत्याचार
शालिनी के अनुसार करीब एक वर्ष पूर्व पति व तीनों ननद ने दहेज के लिए मारपीट कर उसे घर से भगा दिया। शालिनी ने महिला थाना बाराबंकी में प्रार्थना पत्र दिया तो पुलिस ने समझा-बुझाकर उसे ससुराल भेज दिया। लेकिन इसके बाद भी पति सतीश का व्यवहार नहीं बदला। वो दारू पीकर आए दिन शालिनी और उसके बच्चों को मारता पीटता रहा।
दूसरी शादी की धमकीं देकर घर से निकाला
शालिनी की माने तो दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को पति व तीनों ननद ने एक राय होकर उसे लात घूंसो और थप्पड़ों से मारते हुए दहेज में मोटर साईकिल व एक लाख रूपये नगद लाने को कहा। शालिनी ने कॉल करके अपने भाई सूरज को बुलाया तो विपक्षीगण भाई के साथ अमादा फौजदारी होने लगे। विपक्षीगण ने दहेज की मांग पूरी न करने पर दूसरी शादी की धमकी देकर शालिनी को पहने हुए कपड़े में ही घर से भगा दिया।
मुकदमा दर्ज, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
शालिनी की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने पति सतीश कश्यप, ननद आरती, पूजा व ज्योति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 351(3), 131, 85 व दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3,4 के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: पूड़ी-सब्ज़ी में मरी छिपकली निकलने से बिगड़ी युवती की हालत, दुकान मालिक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki: पत्नी पर दूसरों के साथ सोने का दबाव बनाता था पति, नाबालिग पुत्र के साथ मिलकर पत्नी ने किया ये खौफनाक काम
-
Barabanki: सरकारी कर्मचारी पर महिलाकर्मी से छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज
-
Barabanki: ड्राइविंग सीखते समय दर्दनाक हादसा, युवक ने अपनी ही मां को कार से रौंदा, हुई मौत
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















