Barabanki:
बाराबंकी में देवा मेला से लौटते श्रद्धालुओं की ऑटो को शराब के नशे में धुत क्रेटा सवारों ने टक्कर मारी। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल, पुलिस ने गाड़ियों को जब्त कर जांच शुरू की।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के घुंघटेर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। देवा मेला देखकर लौट रहे श्रद्धालुओं की ऑटो को तेज़ रफ़्तार क्रेटा गाड़ी (UP 32 GS 2086) ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क्रेटा में सवार लोग शराब के नशे में धुत बताए जा रहे है।
हादसे का पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, घुंघटेर थाना क्षेत्र के बजगहनी गांव निवासी फुरकान का परिवार रविवार को देवा मेला देखने गया था। देर रात लौटते समय वे बड्डूपुर थाना क्षेत्र के कुआंडाडा गांव निवासी अनुराग यादव की ऑटो से वापस घर जा रहे थे।
जैसे ही ऑटो रामपुर गांव के पास पहुंची, सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार क्रेटा ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और क्रेटा भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई।
घायलों की सूची
इस हादसे में ऑटो सवार अंजुम (30 वर्ष) पत्नी फुरकान, अज़ीमुशान (12 वर्ष) पुत्र फुरकान, सयान (10 वर्ष) पुत्र फुरकान, अरसलान (7 वर्ष) पुत्र फुरकान, अनाविया (3 वर्ष) पुत्री फुरकान, मोहम्मद आलम (15 वर्ष) पुत्र गुफरान, मोहम्मद आज़म (8 वर्ष) पुत्र गुफरान गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं क्रेटा में सवार अखिलेश (19 वर्ष), रोहित (30 वर्ष) पुत्रगण रामसेवक, नीरज (18 वर्ष) पुत्र विनोद, आकाश पुत्र कन्हैयालाल निवासीगण शरीफाबाद थाना घुंघटेर भी घायल हो गए। क्रेटा चालक शोभित, निवासी मियांपुर बेहटा अनवारी, थाना देवा गाड़ी के मलबे में फंस गया जिसे पुलिस ने ग्राइंडर की मदद से मलबा काटकर बाहर निकाला।

इलाज और पुलिस कार्रवाई
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घायलों की चीख पुकार सुनकर जमा हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसी सूचना दी। मौके पर पहुंची घुंघटेर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी घुंघटेर भेजा।
क्रेटा चालक शोभित की हालत बेहद नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही ऑटो सवार लोग प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए निजी वाहन से लखनऊ की तरफ रवाना हो गए।
दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, क्रेटा में सवार युवक शराब के नशे में थे, संभवतः इसके चलते वाहन से नियंत्रण खो गया और यह बड़ा हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
यह भी पढ़ें..
-
IT प्रोफेशनल की संदिग्ध मौत: इंस्टाग्राम पर पोस्ट सुसाइड नोट में RSS-BJP से जुड़े ‘NM’ नाम के व्यक्ति समेत कई अन्य पर यौन शोषण का आरोप
-
Barabanki: देवा मेला 2025 के निमंत्रण-पास वितरण में भेदभाव! पूर्व विधायक ने संभ्रांत लोगों की उपेक्षा को बताया ‘शर्मनाक’ — डीएम से की जांच की मांग
-
Barabanki: पुलिस की मौजूदगी में युवक ने उड़ाई ‘कानून’ की धज्जियां, कार्रवाई के बदले तमाशा देखते रहे कानून के रखवाले — क्या कानून सिर्फ आम जनता के लिए है?
-
Barabanki: ‘बाप की बपौती’ समझकर सरकारी ज़मीने बेच रहा भू माफिया बाबा पठान, ध्वस्तीकरण आदेश को मुंह चिढ़ा रही ‘अवैध’ हीरो एजेंसी – दबंगों और रसूखदारों के सामने घुटनों पर पुलिस-प्रशासन ?
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















