Barabanki: दबंग प्रधान प्रतिनिधि ने महिला पंचायत सहायक को दी ‘मा-बहन’ की गालियां और जान से मारने की धमकी, जातिसूचक टिप्पणी का भी आरोप; पीड़िता ने कॉल रिकॉर्डिंग के साथ पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

 


बाराबंकी-यूपी।
कोतवाली टिकैतनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंसारा में मर्यादा को ताक पर रखने का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहाँ कार्यरत एक महिला पंचायत सहायक रीना धीमान पत्नी सुनील कुमार धीमान ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार यादव पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि प्रधान प्रतिनिधि उन्हें आए दिन परेशान करते हैं, जातिसूचक गालियां देते हैं, काम में अनुचित हस्तक्षेप करते हैं और अब तो जान से मारने की धमकी तक दे डाली है।
रीना धीमान ने टिकैतनगर थाने में दी अपनी लिखित शिकायत में बताया है कि ग्राम पंचायत के सभी भुगतान संबंधी कार्यों का अनुमान प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार यादव अपनी मनमानी से लगाते हैं। इतना ही नहीं, वह ग्राम पंचायत के कंप्यूटर (CPU) को भी अपने घर उठा ले जाते हैं। पीड़िता का आरोप है कि राजेश कुमार यादव और सीपीयू संभालने वाले राजविरेन्द्र यादव दोनों मिलकर उन्हें लगातार जातिसूचक गालियां देते रहते हैं, जिससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रही हैं।
शिकायत के अनुसार, बीते 13 जून को रात करीब 8:00 बजे, राजेश कुमार यादव ने रीना धीमान के मोबाइल पर पेमेंट लगाने के संबंध में फोन किया। फोन उनके पति सुनील कुमार ने उठाया। आरोप है कि फोन उठाते ही राजेश कुमार यादव ने सुनील कुमार को माँ-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया। उन्होंने साफ तौर पर जातिसूचक गालियां भी दीं और धमकाया, “जब तक नौकरी करनी है, मेरे हिसाब से करनी होगी, नहीं तो नौकरी से इस्तीफा दे दो।”
पीड़िता ने बताया कि राजेश कुमार यादव ने करीब 20 मिनट तक अनवरत गालियां दीं और धमकी भरे लहजे में कहा, “जो कुछ करना हो कर लो, मेरा कुछ नहीं कर पाओगे, चाहे जहाँ जाओ, चाहे रिपोर्ट लिखा दो, हम जमानत करवा लेंगे।” पीड़िता के पास इस पूरी बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग मौजूद है, जो उनके आरोपों का पुख्ता सबूत है। लेकिन बातचीत में प्रधान प्रतिनिधि ने इतनी भद्दी और अश्लील गालियों का प्रयोग किया है जिन्हें यहां हम आपको सुना नहीं सकते।
इस गंभीर मामले के बाद, पीड़ित पंचायत सहायक रीना धीमान ने कोतवाली टिकैतनगर में एक लिखित शिकायत पत्र देकर उचित कानूनी कार्यवाही और न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि इस कॉल रिकॉर्डिंग और पीड़िता के आरोपों के आधार पर पुलिस क्या कदम उठाती है और क्या न्याय मिल पाता है।
रिपोर्ट – आफताब अहमद 

यह भी पढ़ें : Barabanki: ग्राम चौपाल में तेज तर्रार प्रभारी निरीक्षक ने अपराधियों को दी चेतावनी, ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर कराया समाधान

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

यह भी पढ़ें :  Barabanki: एक ही परिवार के दो भाइयों का राजकीय आईटीआई में शिक्षक पद पर चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!