
बाराबंकी, यूपी।
साइबर क्राइम थाना, बाराबंकी ने नौकरी दिलाने के नाम पर हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए, ठगी गई पूरी 2 लाख रुपये की धनराशि पीड़ित के खाते में सफलतापूर्वक वापस करा दी है। यह कार्रवाई साइबर सेल जनपद बाराबंकी को 1930 हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त एक सूचना के आधार पर की गई।
पीड़ित उत्कर्ष दीक्षित, निवासी थाना कोतवाली नगर, जनपद बाराबंकी, को एक प्राइवेट संस्थान में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2,00,000/- रुपये का फ्रॉड किया गया था।
इस मामले में, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम सेल/थाना ने तुरंत हरकत में आते हुए संबंधित बैंक/मर्चेंट से पत्राचार किया। तत्काल खातों को होल्ड कराया गया और फ्रॉड की गई संपूर्ण धनराशि 2,00,000/- रुपये आवेदक उत्कर्ष दीक्षित के खाते में वापस करा दी गई।
पुलिस टीम जिसने यह कामयाबी हासिल की:
-
निरीक्षक विनय प्रकाश राय (प्रभारी साइबर सेल जनपद बाराबंकी)
-
निरीक्षक संजीव कुमार यादव (प्रभारी साइबर थाना जनपद बाराबंकी)
-
उ0नि0 इफलाक अहमद, उ0नि0 सत्येंद्र पांडेय (साइबर थाना)
-
मुख्य आरक्षी नीरज यादव, मुख्य आरक्षी जितेंद्र (साइबर थाना)
-
आरक्षी सुधाकर सिंह भदौरिया, आरक्षी राजन यादव (साइबर सेल)
-
आरक्षी अभिषेक चपराणा, आरक्षी अंकुश (साइबर सेल)
-
आरक्षी पंकज सिंह, आरक्षी अनुराग सिंह, आरक्षी अंकित कुमार
-
मoआo मोहिनी तिवारी (साइबर थाना)
यह सफल कार्रवाई साइबर ठगी के खिलाफ बाराबंकी पुलिस की गंभीरता और दक्षता को दर्शाती है, और आम जनता को ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए सतर्क रहने का संदेश देती है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
220
















