Barabanki: वीडियो वायरल करने की धमकी देकर क्रिकेटर विप्रज निगम को ब्लैकमेल कर रही युवती, नगर कोतवाली में केस दर्ज 

Barabanki:

बाराबंकी के आईपीएल खिलाड़ी विप्रज निगम एक युवती द्वारा ब्लैकमेल किए जाने और इंटरनेशनल कॉल्स के ज़रिए धमकियों से परेशान हैं। उन्होंने नगर कोतवाली बाराबंकी में एफआईआर दर्ज कराई है। दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर विप्रज निगम ने बताया कि युवती वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड कर रही है। यूपी के हैदरगढ़ निवासी विप्रज निगम ने UPT20 लीग में 20 विकेट लेकर पहचान बनाई थी और अब आईपीएल 2024-25 में अपनी जगह मजबूत कर रहे हैं।

Barabanki

Barabanki News | Crime | Sports

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले के होनहार क्रिकेटर विप्रज निगम, जिन्होंने 2024–25 आईपीएल सीज़न में अपनी शानदार ऑलराउंडर परफॉर्मेंस से पहचान बनाई, इन दिनों एक युवती द्वारा ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवती विप्रज निगम से पैसों की डिमांड कर रही है और इंटरनेशनल कॉल्स के जरिए उन्हें तथा उनके परिवार को धमकियां दिलवा रही है।

इस पूरे मामले से परेशान होकर खिलाड़ी ने नगर कोतवाली बाराबंकी में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से ठोस कार्रवाई की गुहार लगाई है।

 

एफआईआर का विवरण

दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी विप्रज निगम, पुत्र विजय कुमार निगम, निवासी भटखेड़ा वार्ड, हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र, ने पुलिस को बताया कि ऋचा पुरोहित नाम की एक युवती उन्हें सितम्बर 2025 से लगातार उन्हें फोन कॉल और मैसेज भेज कर ब्लैकमेल कर रही है। युवती द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है और पैसों की डिमांड की जा रही है।

विप्रज निगम ने पुलिस को बताया कि उन्होंने युवती का नंबर ब्लॉक कर दिया, लेकिन इसके बाद कई इंटरनेशनल कॉल्स के ज़रिए उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की धमकी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

 

शनिवार शाम दर्ज कराई शिकायत

शनिवार की शाम करीब 4 बजे विप्रज निगम ने नगर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

रविवार को विप्रज निगम राजकोट के लिए रवाना हो गए हैं। इस घटना के बाद खेल जगत में आक्रोश का माहौल है और लोग सोशल मीडिया पर खिलाड़ी के समर्थन में उतर आए हैं।

 

 

कौन हैं विप्रज निगम?

विप्रज निगम एक युवा भारतीय क्रिकेटर हैं जो एक ऑलराउंडर हैं — दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और लेग-ब्रेक गेंदबाजी करते हैं। वे घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं।

उन्होंने अपनी प्रतिभा से UPT20 लीग में 11 मैचों में 20 विकेट लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था, जिसके बाद उन्हें उत्तर प्रदेश की सीनियर टीम में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला।


रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

और पढ़ें

error: Content is protected !!