Barabanki: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला स्टाफ नर्स से छेड़छाड़, वार्ड बॉय पर FIR, डॉक्टर की भूमिका की भी जांच

 


बाराबंकी-यूपी।
जैदपुर थाना क्षेत्र के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी के दौरान महिला स्टाफ नर्स के साथ गंभीर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता नर्स ने अस्पताल के ही एक वार्ड बॉय पर जबरन छेड़छाड़ और शरीर को गलत तरीके से छूने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
मामला तब और गंभीर हो गया जब नर्स ने आरोप लगाया कि यह पूरी घटना एक पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा है, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक डॉक्टर की भूमिका भी संदिग्ध है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह ड्यूटी रूम में वार्ड आया के साथ आराम कर रही थीं, तभी वार्ड बॉय कथित तौर पर शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी रूम में घुस आया। नर्स के अनुसार, वार्ड बॉय ने उनके साथ जबरन छेड़छाड़ की, उनके शरीर को गलत तरीके से छुआ और उनके बगल में लेट गया। जब उन्होंने विरोध किया और मदद के लिए चिल्लाने की कोशिश की, तो वार्ड बॉय ने उनका मुंह दबाने का प्रयास किया।
नर्स ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि संबंधित डॉक्टर पहले भी उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे हैं और कई बार धमकी भी दे चुके हैं। इस घटना के बाद, पीड़िता नर्स ने जिला प्रशासन से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी गुहार लगाई है।
इस पूरे प्रकरण पर जैदपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला नर्स की तहरीर के आधार पर आरोपी वार्ड बॉय के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। वहीं, डॉक्टर पर लगाए गए आरोपों की गंभीरता को देखते हुए, थाना प्रभारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) बाराबंकी को पत्र लिखकर इस संबंध में जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। यह घटना स्वास्थ्य केंद्र के भीतर कर्मचारियों की सुरक्षा और कार्यस्थल के माहौल पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: ग्राम चौपाल में तेज तर्रार प्रभारी निरीक्षक ने अपराधियों को दी चेतावनी, ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर कराया समाधान

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

यह भी पढ़ें : Barabanki: अनुदानित मदरसों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार: फर्जी समितियों और वक्फ ज़मीनों के दुरुपयोग का मामला पहुंचा NHRC, DM बाराबंकी को नोटिस जारी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!