
बाराबंकी-यूपी।
परिवहन विभाग द्वारा 1 से 15 जून तक चलाए जा रहे विशेष सघन चेकिंग अभियान के तहत आज मंगलवार को प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान ओवरलोड वाहनों के साथ-साथ निजी वाहनों का व्यावसायिक उपयोग करने वालों पर भी शिकंजा कसा गया, और ऐसे 6 वाहनों को जब्त (सीज) कर लिया गया।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) अंकिता शुक्ला और यात्री/मालकर अधिकारी रवि चंद्र त्यागी की संयुक्त टीम ने हाइवे पर सघन चेकिंग की। इस दौरान 6 वाहनों की पत्रावलियों की गहन जांच की गई और अनियमितताएं पाए जाने पर उन्हें थाना कुर्सी में निरुद्ध कर दिया गया। अभियान के दौरान सिफारिशों का सिलसिला भी देखने को मिला, लेकिन सिफारिशों को नजरअंदाज कर टीम ने सख्ती से कार्रवाई की।
अभियान की जानकारी देते हुए एआरटीओ अंकिता शुक्ला ने बताया कि परिवहन आयुक्त के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य निजी वाहनों का व्यावसायिक प्रयोग कर टैक्स चोरी करने वाले वाहनों पर लगाम लगाना है। उन्होंने बताया कि 6 वाहनों को थाना कुर्सी में निरुद्ध करने के अलावा, विभिन्न अन्य उल्लंघनों के लिए 9 चालान भी किए गए।
यह अभियान परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विभाग की सख्त कार्रवाई को दर्शाता है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहने की उम्मीद है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: बार एसोसिएशन के महामंत्री पर छेड़छाड़ का आरोप, महिला लेखपाल ने पुलिस को सौंपी लिखित शिकायत, मचा हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
4,916
















