Barabanki: कॉलेज से घर लौट रही छात्रा के अपहरण की कोशिश, चलती गाड़ी से कूदकर बचाई जान — मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

Barabanki:

बाराबंकी जिले के बदोसराय थाना क्षेत्र में कॉलेज छात्रा के अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया। आरोपी युवक ने छात्रा को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की, छात्रा ने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के बदोसराय थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कॉलेज से घर लौट रही एक छात्रा का कथित रूप से अपहरण करने की कोशिश की गई। छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए खुद को बचाने के लिए चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।
इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक और पीड़िता एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं, लेकिन दोनों के धर्म अलग-अलग होने के कारण क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

 

कॉलेज छात्रा ने चलती गाड़ी से कूदकर बचाई जान

जानकारी के अनुसार, बदोसराय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती सीता देवी महाविद्यालय में पढ़ाई करती है।

पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कॉलेज में ही पढ़ने वाला अरियामऊ गांव निवासी साजिद पुत्र गुड्डू काफी समय से छात्रा को परेशान कर रहा था।

आरोप है कि उसने छात्रा का मोबाइल छीनकर उसमें अपना नंबर सेव किया और उस पर जबरन बात करने का दबाव बनाने लगा।

 

3 नवंबर को हुआ अपहरण का प्रयास

परिजनों के मुताबिक, दिनांक 3 नवंबर 2025 को जब युवती कॉलेज से घर लौट रही थी, तभी आरोपी साजिद ने उसे रास्ते में रोक लिया और जबर्दस्ती अपनी गाड़ी पर बैठाने लगा।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

छात्रा के मना करने पर आरोपी ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया।
इस दौरान युवती ने हिम्मत दिखाते हुए चलती गाड़ी से छलांग लगा दी, जिससे उसके घुटनों और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं।
घायल हालत में वह किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई।

 

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू

युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी साजिद पुत्र गुड्डू के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सीओ रामनगर गरिमा पंत ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

इलाके में तनाव, पुलिस ने बढ़ाई गश्त

पीड़िता और आरोपी दोनों के धर्म अलग-अलग होने के कारण इलाके में हल्का तनाव देखा जा रहा है। किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने क्षेत्र में अतिरिक्त गश्त और निगरानी बढ़ा दी है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।


रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद 

यह भी पढ़ें..

 

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!