
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी की प्रख्यात बाल वैज्ञानिक पूजा पाल को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार वर्मा और पंचायत सचिव सतीश कुमार वर्मा ने जापान जाने से पहले एक मोबाइल फोन उपहार में दिया है। पूजा 13 जून को अपने नवाचार ‘थ्रेसर से उड़ने वाली धूल-गर्दे की रोकथाम’ के लिए जापान जा रही हैं।
पूजा पाल ने अपने विज्ञान के अध्यापक राजीव जी के साथ मिलकर एक ऐसा मॉडल तैयार किया है जिसमें थ्रेसर मशीन में एक विशेष थैला बांधकर धूल और गर्दे को उड़ने से रोका जा सकेगा। इस मॉडल की देश-विदेश में काफी चर्चा हो चुकी है और अब इस पर काम शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए पूजा पाल को जापान आमंत्रित किया गया है।
आपको बताते चले कि, बाल वैज्ञानिक पूजा पाल एक गरीब परिवार से हैं और फूस की झोपड़ी में रहती हैं। पंचायत सचिव सतीश वर्मा ने बताया कि पूजा पाल के परिजनों का नाम मुख्यमंत्री आवास योजना में दर्ज है। उन्हें जल्द ही पक्की छत मुहैया कराई जाएगी और साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिलवाया जाएगा।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी कुलदीप श्रीवास्तव, मनीष शुक्ला, एपीओ रेनू रावत, और तकनीकी सहायक अखिलेश वर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: एक ही परिवार के दो भाइयों का राजकीय आईटीआई में शिक्षक पद पर चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
यह भी पढ़ें : Lucknow: सरोजनी नगर पुलिस ने 6 मिनट में पहुंचकर रोका सुसाइड, जाने कैसे इंस्टाग्राम पोस्ट की मदद से बची 12वीं के छात्र की जान
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
301
















